Rajasthan News: जयपुर(Jaipur) शहर से थोड़ी दूरी पर घाट की गुणी के पास छठवें दिन बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ( BJP MP Kirodi Lal Meena) का धरना जारी रहा. एक तरफ जहां बारिश जारी है वहीं दूसरी तरफ टेंट में बैठे लोगों का धरना भी तेवर दिखा रहा है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपना समर्थन दे दिया है. इसके साथ ही राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) के कई नेता धरना स्थल पर पहुंचे थे. कल कांग्रेस विधायक हरीश मीणा (Congress MLA Harish Meena) ने अपना समर्थन दिया था.


किरोड़ी लाल ने खाना भी वहीं खाया. राजे के सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जहां अभी तक खुद बीजेपी के नेता ही किरोड़ी लाल मीणा के इस धरने से दूर दिख रहे थे वहीं अब धीरे-धीरे एक जुटता दिखने लगी है. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में बीजेपी के कई दिग्गज नेता धरना स्थल पर आ सकते हैं.


वसुंधरा राजे ने क्या कहा
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर लिखा है,' रीट, आरएएस और कॉन्स्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पिछले छह दिन से धरने पर हैं, लेकिन आश्चर्य है कि राज्य की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की परवाह नहीं है. वह युवाओं के सपने कुचल रही है. सरकार भूल रही है कि युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित होगा. सरकार को यह भी याद रहे कि युवाओं को अपना हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद मीणा अकेले नहीं हैं, हम सब उनके साथ हैं.'






इन नेताओं ने किया समर्थन
बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, पुनीत कर्णावत उपमहापौर, मनीष पारीक पूर्व उप महापौर धरना स्थल पहुंचे. डॉक्टर मीणा ने कहा कि युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए क्या सर्दी, क्या गर्मी और क्या बारिश? युवाओं के साथ जब तक न्याय नहीं होगा, मैं धरने पर अडिग हूं. भगवान की कृपा व गरीब की दुआ और युवाओं के प्यार से कोई अहित नहीं हो सकता. आप सबकी सद्भावना मेरी पूंजी है, मेरा बल व शक्ति है. इस अंधी-बहरी सरकार को जगाकर रहूंगा.


Rajasthan Politics: पीएम नरेंद्र मोदी की सभा पर कांग्रेस के मंत्रियों ने कसा तंज, कहा- गुर्जर समाज की उम्मीदों पर फिरा पानी