Rajasthan Forest News: राजस्थान वन्य क्षेत्र रविवार को एक नया इतिहास रचेगा. यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) आज जयपुर (Jaipur) में आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व (Amagarh Leopard Reserve) का उद्घाटन करेंगे. यह देश का पहला ऐसा रिजर्व होगा, जहां एक साथ चार सफारी होंगी. उद्घाटन के बाद सफारी लोगों के लिए शुरू हो जाएगी. इसके बाद पिंकसिटी में पैंथर देखना आसान हो जाएगा. इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है.


यहां हैं 20 से ज्यादा पैंथर
राजधानी जयपुर पहला शहर होगा जहां दो लेपर्ड सफारी संचालित होगी. इससे पहले यहां हाथी सफारी भी जारी है. आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व (Amagarh Leopard Reserve) में 20 से ज्यादा पैंथर प्रवास करते हैं. यहां आए दिन शावक भी देखे जा रहे हैं. राजधानी के जंगल में 70 से ज्यादा पैंथर हैं. जंगल को आकर्षक बनाने के लिए पगमार्क के आकार की तलाई बनाई गई है. यहां वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए तीन पानी की तलाईयां भी बनाई गई हैं. एक तलाई को आकर्षक रूप देने के लिए बघेरे के पगमार्क का आकार दिया गया है. खास बात है कि सौर ऊर्जा के पैनल लगाए गए हैं. तलाईयों में पानी की आपूर्ति के लिए मोटर संचालित होगी.


Rajasthan News: पुरानी पेंशन योजना में केंद्र सरकार बनी रोड़ा, जंतर मंतर पर आज RPSC शिक्षक संघ फोरम का प्रदर्शन


सफारी के साथ निहारेंगे किले
राजस्थान की गुलाबी नगरी शुरू से ही पर्यटकों की पहली पसंद रही है. अब यहां सफारी के दौरान सैलानी न केवल पैंथर और अन्य वन्य जीव प्रजातियां देख सकेंगे, बल्कि रघुनाथगढ़ किला, जयगढ़, नाहरगढ़ किले के साथ ही हवामहल, मानसागर की पाल भी निहार सकेंगे. इनके अलावा अरावली की सुरम्य पहाड़ियां, सनराइज और सनसेट पॉइन्ट भी देख सकेंगे.


दो पारियों में होगी सफारी
आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में दो पारियों की सफारी करवाई जाएगी. सुबह 5.30 बजे से सुबह 8 बजे तक और शाम को 4.45 बजे से शाम 7.15 बजे तक का समय तय किया है. गलता के विपश्यना केंद्र के निकट बने द्वार से गाड़ियों का प्रवेश और निकास होगा. 16.36 वर्ग किलोमीटर के जंगल में विकसित इस सफारी के लिए तीन रूट बनाए गए हैं. इनमें दो बड़े और एक छोटा रूट बनाया है.


Rajasthan News: पशुओं से फसलों को बचाना हुआ आसान, खेतों में तारबंदी कराने पर सरकार से मिलेगी आर्थिक सहायता