Jaipur: सीएम Ashok Gehlot ने किया केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण, पिछड़े वर्ग के लिए कही ये बात
Rajasthan News: सीएम ने कहा, सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए शिक्षा, छात्रवृति, आवासीय विद्यालय, होस्टल आदि की व्यवस्था की है.
![Jaipur: सीएम Ashok Gehlot ने किया केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण, पिछड़े वर्ग के लिए कही ये बात Jaipur Rajasthan CM Ashok Gehlot inaugurated Symbol of Kesh Kala Board said on backward class ANN Jaipur: सीएम Ashok Gehlot ने किया केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण, पिछड़े वर्ग के लिए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/dd026bd3e5d451b4ccd93059aee577b61663481809535486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kesh Kala Board Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जयपुर (Jaipur) में आयोजित समारोह में केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने केशकला के महत्व और इससे जुड़े लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए केशकला बोर्ड का गठन किया है. राज्य सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन के संकल्प के साथ पूरे प्रदेश के चहुंमुखी विकास और आमजन के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. हर समाज, हर वर्ग को राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ मिल रहा है. किसान, पशुपालक, मजदूर, महिला, युवा, बालिका, निःशक्तजन और वरिष्ठजन आदि सभी वर्गों के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
सेन समाज ने जताया सीएम का आभार
समारोह में प्रदेशभर से आए सेन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने केश कला बोर्ड के गठन के लिए सीएम गहलोत का आभार जताया. केशकला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने सेन समाज की ओर से सूत की माला और साफा पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. उन्होंने केशकला बोर्ड गठन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. इस दौरान राजगढ़ भैरव धाम के उपासक चंपालाल ने मुख्यमंत्री को सेनजी महाराज की प्रतिमा भेंट की.
सीएम ने सेन समाज से की यह अपील
सीएम ने सेन समाज से आग्रह किया कि वे मजबूत और नेक इरादों के साथ केशकला बोर्ड और इसकी गतिविधियों का संचालन करें. समाज की प्रगति में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि केशकला बोर्ड को केवल केशकला तक ही सीमित नहीं रखें बल्कि सेन समाज के कलाकार, हलवाई, कारीगर, हस्तशिल्प, रूपसज्जा विशेषज्ञ आदि सभी को जोड़कर अपने रचनात्मक कार्यों की छाप छोड़ें.
समाज के लिए कई सरकारी योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि केश कला से जुड़े समाज के लोगों के लिए बूथ आवंटन, कियोस्क आवंटन, शिक्षा और रोजगार के लिए ऋण सहायता, इन्दिरा आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना का काम पहले से ही राज्य सरकार कर रही है. उन्होंने सेन समाज के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव-ढाणी तक पहुंचाएं ताकि इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके.
पिछड़े वर्ग का उत्थान सरकार की प्राथमिकता
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, कृषि, बिजली, पेयजल, सड़क आदि क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के शानदार काम करवाए हैं. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग आदि के लिए शिक्षा, छात्रवृति, आवासीय विद्यालय, होस्टल आदि की व्यापक व्यवस्था की है.
शिक्षा हर समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र के चहुंमुखी विकास में एक शिक्षित समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. आज हर समाज शिक्षा से ही आगे बढ़ रहा है. हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए राज्य में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले जा रहे हैं. आज के समय में हर प्रकार की सूचनाएं और जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है. इस सूचना क्रांति के क्षेत्र में भी युवाओं का भविष्य उज्जवल है. उन्होंने युवाओं से हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने की अपील की.
समाज-सरकार के बीच मजबूत कड़ी-डोटासरा
पूर्व शिक्षा मंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केशकला बोर्ड समाज व सरकार के बीच की मजबूत कड़ी है. इससे समाज के लिए किए जा रहे कार्यों में सुगमता आएगी और योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभ समाज के लोगों तक पहुंच सकेगा. समारोह में जन अभियोजन निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर, राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेंन्द्र राठौड़, सीएम सलाहकार निरंजन आर्य, राज्यसभा के पूर्व सांसद स्व. भंवरलाल पंवार के परिवारजन, उच्चाधिकारी और बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)