Jaipur News: अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगाई बढ़ने का असर सोने-चांदी की कीमत पर नजर आने लगा है. गुरुवार को एक साल बाद 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 52 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है. वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में बढ़कर 68 हजार को पार कर गई है. सर्राफा व्यापारियों के अनुसार रूस और यूक्रेन के बढ़ते विवाद की वजह से सोने-चांदी की कीमत में भी इजाफा होने लगा है. भविष्य में सोना 55 हजार प्रति तोला, जबकि चांदी 80 हजार प्रति किलो की कीमत को पार कर सकती है.


कैरेट के हिसाब से क्या है दाम
जयपुर सराफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 52 हजार 800 रुपए पर आ गई है. जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 50 हजार 400 रुपए पहुंच गई है. सोना 18 कैरेट सोना 42 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोना 34 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 68 हजार 200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है.


क्या है वजह
राजस्थान ज्वेलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे बदलाव की वजह से हर दिन सोने-चांदी की कीमत में तेजी आ रही है. पिछले कुछ दिनों से देश और दुनिया में महंगाई बढ़ रही है. इसके अलावा यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते विवाद के कारण ग्लोबल टेंशन बढ़ी है. इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा और ये इस साल 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी की बात करें तो ये बेस मेटल है और इंडस्ट्री में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है. ऐसे में इस साल ये 80 से 85 हजार रुपए प्रति किलोग्राम का लेवल दिखा सकती है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए जया बच्चन ने सपा के लिए मांगा वोट, खुद को बताया यूपी की बड़ी बहू


Rajasthan News: बिजली से संबंधित इस समस्या से मिल सकेगी निजात, Udaipur की यूनिवर्सिटी ने की नई खोज