Jaipur: राहुल गांधी के सुझाव पर गहलोत सरकार की बदली 'चाल', चुनावी साल में दिखेगा इसका कमाल?
Rajasthan News: लोगों को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से बचाने के लिए गहलोत सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं पर अमल करने का फैसला लिया.
Congress Brainstorming camp Jaipur: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को जन हितैषी नीतियों पर अमल करने का सुझाव दिया था. अब उनके सुझावों का असर दिखने लगा है. राहुल गांधी के सुझावों पर अमल करते हुए प्रदेश की राजधानी जयपुर में बुधवार को कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं, समाज के प्रबुद्धजनों, गैर सरकारी संगठनों से जुड़े 400 लोगों को एक बैठक ( Brainstorming camp Jaipur) में बुलाया गया था.
बैठक में शामिल लोगों से गहलोत सरकार (Rajasthan government) ने लोक कल्याण को ध्यान में रखते हुए जरूरी सुझाव मांगे. माना जा रहा है कि बैठक में मिले सुझावों पर गहलोत सरकार अमल करेगी और आगामी बजट धरनाशि का वितरण भी उसी के अनुरूप होगा.
चिंतन शिविर में गहलोत सरकार को मिले ये सुझाव
1. केंद्र की गलत नीतियों से महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी है. आने वाले बजट में रसोई गैस की कीमतों को कम करने की जरूरत है.
2. देश का शिक्षित युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है. आगामी बजट को युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने वाला बनाए सरकार. आरपीएससी पेपर लीक करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने संबंधी प्रावधान लाये जाएं.
3. गरीबों, श्रमिकों तथा जरूरतमंदों को भरपेट भोजन नाममात्रा की राशि पर उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई इंदिरा रसोइयों की संख्या में बढ़ाई जाए. इंदिरा रसोई श्रमिक बाहुल्य इलाकों में स्थापित किए जाएं.
4. शिक्षा एवं चिकित्सा को दूरस्थ व ग्रामीण इलाकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए चिकित्सा व शिक्षा संस्थानों का विस्तार किया जाएं.
5. तारबंदी नियमों का सरलीकरण करने से ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है. इस योजना के आकार को दो गुना किया जाए. फार्म, पौंड उपकरणों व सिंचाई यंत्रों की संख्या बढ़ाई जाए. उन्नत बीज ज्यादा से ज्यादा बांटा जाए। इसी तरह खालो और डिग्गियों की संख्या भी बढ़ाई जाए.
6. पोषण विकास के लिए आपके द्वारा बच्चों को स्कूलों में दूध मुहैया कराने की व्यवस्था शुरू गई है। इसे आगे भी जारी रखा जाए.
7. खेलों में जैसे ग्रामीण औधिक शुरू किए गए हैं। वैसे ही कला, संस्कृति व युवाओं के लिए महीलाव आयोजित किए जाएं.
8. बजट में अल्पसंख्यक वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाए. इनके लिए बनाए गए कोषों में गतिविधियों को बढ़ाते हुए और अधिक फंड दिया जाए.
9. बारिश के कारण खेती को तो फायदा हुआ है लेकिन सड़कों को नुकसान हुआ है. हम चाहते हैं कि पिछले वर्षों की भांति आप आने वाले बजट में भी सड़क नेटवर्क के लिए भी योजनाएं बनाएंगे.
10. इनवेस्ट राजस्थान, एमएसएमई और नये स्टार्टअप्स से निवेश के लिए अच्छा माहौल तैयार हुआ है. कोरोना के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था के बावजूद भी आपने कोई नया कर नहीं लगाया. बजट में व्यवसायियों और व्यापारी भाइयों के हितों का ध्यान रखते हुए कोई नया कर नहीं लगाएं.
11. आज देश में नफरत और डर का माहौल है. प्रदेश में सर्वधर्म समभाव व सामाजिक सौहार्द्र महंगाई, डर और नफरत के खिलाफ कायम रहे, इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं.
12. जीवनयापन एवं आवागमन के लिए आम लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर रहते हैं. आने वाले बजट में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और अधिक मजबूत किया जाए.
13. सुशासन स्थापित करने के लिए सरकार प्रशासनिक इकाइयों विस्तार किया गया है. राज्य के भौगोलिक विस्तार एवं बढ़ती हुई जनसंख्या को आधार बनाते हुए प्रशासनिक इकाइयों की संख्या बढ़ाई जाए.
14. कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में आपने जो राहत प्रदान की है उसे आगे भी जारी रखने की जरूरत है.
15. प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर प्रदेश की जनता को राहत दी जाए.
16. प्रदेश के निवासियों को फ्लोराइड की समस्या से निजात दिलाने के लिए बजट में जरूरी प्रावधान किया जाए.
क्या कहा था राहुल गांधी ने
बता दें कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत सरकार से कहा था कि बजट में जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं की बात आनी चाहिए- बुधवार को जयुपर में चिंतन और मंथन उन्हीं के सुझावों पर अमल करने के मकसद से बुलाया गया था. इस बात को समझा जा रहा है की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जो बाते गहलोत को कहीं थी वो अब दिखने लगी हैं- आगामी बजट में उसी के अनुरूप धनराशि का आवंटन भी होगा.
यह भी पढ़ें: RPSC Sub Inspector पद के लिए इन तारीखों पर होगा साक्षात्कार, यहां देखें नोटिस