राजस्थान (Rajasthan) का के जयपुर (Jaipur) में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के जयपुर नहीं आने के कारण इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी पुरस्कार का कार्यक्रम (Indira Gandhi Priyadarshini Award program) निरस्त करना पड़ा. इसकी वजह से 46 बालिकाओं को स्कूटी वितरण समारोह से निराश होना पड़ा. शिक्षा मंत्री को स्कूटी वितरण समारोह कार्यक्रम में शिरकत करना था और उन्हीं के हाथों से स्कूटी का वितरण भी होना था. इसके लिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने कार्यक्रम की पूरी तैयारियां भी कर ली थी.


ऐन वक्त पर स्थगित हुआ कार्यक्रम
ऐन वक्त पर शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला के नहीं आने की सूचना के कारण प्रोग्राम को स्थगित करना पड़ गया और स्कूटी वितरण नहीं हो पाया. उधर बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना बालिकाओं को पहले ही दे दी थी लेकिन फिर भी कई बालिकाएं गांधीनगर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट अभय पारीक राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय पहुंच गई जहां से उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा.


जयपुर की 46 बालिकाओं का चयन
12वीं की चयनित बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के रूप में एक स्कूटी और एक लाख रुपया उनके बैंक अकाउंट में जमा करने का प्रावधान है. एक लाख रुपये की राशि छात्राओं के बैंक खाते में देने और स्कूट वितरण अभय पारीक राजकीय विद्यालय में होना था. राजस्थान भर में वर्ष 2019-20 और 2020-21 की स्कूटी का वितरण होना था. इनमें से जयपुर की 46 बालिकाओं का चयन हुआ था लेकिन शिक्षा मंत्री के नहीं आने के कारण बालिकाओं को कार्यक्रम से निराश लौटना पड़ा.


ये भी पढ़ें:


Bhilwara Violence: भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमले से इलाके में तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताई ये बात


Dausa News: अब स्कूली बच्चे सीखेंगे साइबर अपराध से निपटने के तरीके, जानिए- क्या है योजना?