Rajasthan: इन 6 जिलों के अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, डिपार्टमेंट ने किया ये काम
Jaipur News: अब एक ही स्थान पर समस्याग्रस्त सेवानिवृत्त और सेवारत अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इससे उनकी मांगें और बातें दोनों सुनी जाएंगी.
Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस विभाग (Police Department) ने एक नई पहल शुरू की है. पुलिस विभाग ने अपने विभाग के कर्मचारियों और रिटायर्ड पुलिस कर्मियों को राहत देने के लिए एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. इस पहल में जयपुर (Jaipur) रेंज के कुल छह जिले आ रहे हैं. इसमें सेवानिवृत्त और सेवारत अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों (Rajasthan Police) को राहत मिलेगी. दरअसल, पिछले कई महीनों से पुलिस कर्मियों द्वारा ऐसे ही किसी हेल्पलाइन नंबर के जारी करने की मांग की जा रही थी, ताकि उनकी बातें और मांगें डिपार्टमेंट तक पहुंच सकें. पिछले दिनों से पुलिस विभाग में व्यवहारिक आमूलचूल परिर्वतन करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस एक तरफ जहां कम्युनिटी पुलिस के जरिये लोगों में अपनी छवि बेहतर करने का प्रयास कर रही है तो वहीं अब विभाग अपने कर्मचारियों को भी एक अच्छा माहौल देने की कोशिश कर रहा है. इसकी शुरुआत सबसे पहले जयपुर रेंज से की है गई.
एक ही जगह शिकायत दर्ज
जयपुर रेंज के 6 जिलों में रह रहे सेवानिवृत्त और सेवारत अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों की समस्याओं से संबंधित परिवादों के समाधान के लिए रेंज स्तर पर पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर ग्रामीण में 24×7 एक हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है. अब एक ही स्थान पर समस्याग्रस्त सेवानिवृत्त और सेवारत अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इससे उनकी मांगें और बातें दोनों सुनी जाएंगी. उनकी समस्याओं का समाधान भी निकाला जायेगा. पुलिस विभाग ने बेहतर तालमेल बनाने के लिए काम शुरू किया है.
पहले इन जिलों के लिए सेवा
जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस उमेश चंद्र दत्ता ने बताया कि जयपुर रेंज के 6 पुलिस जिलों जयपुर ग्रामीण, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भिवाड़ी और दौसा के निवासी सेवानिवृत्त और सेवारत सशस्त्र बल, अर्ध सैनिक बल और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवादों के उचित समाधान और सुलभ सुविधा के लिए यह हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है. हेल्पलाइन के नंबर 0141- 2209765 और व्हाट्सएप नंबर 87648-69049 हैं. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. आईजी रेंज ने बताया कि इन हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा हेल्पलाइन रजिस्टर का संधारण किया जायेगा. समस्याओं को तुरंत संबंधित को अवगत कराकर समाधान कराया जाएगा.