Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) कभी कभार मिल जाते हैं तो राम-राम हो जाती है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) देश के प्रतिष्ठित जन नेता हैं फिर भी अपने घर का झगड़ा संभाल नहीं पा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी और कमल चेहरा होगा. पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) के नाम के चर्चा पर उन्होंने सबकुछ पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के हवाले कर दिया. उन्होंने ये बातें जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह में कहीं. अब इस बयान से राजस्थान की सियासत में एक बार हलचल बढ़ गई है. एक बार फिर अनुमानों का राजनीतिक बाजार गर्म है. उन्होंने कहा कि नाच न आये, तो आंगन टेढ़ा. कांग्रेस की वर्तमान सरकार वही कर रही है. धर्मेंद्र प्रधान का नाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने इंटरव्यू में लिया था.   


त्याग कोई नहीं करना चाहता-प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बस में बैठे लोग अपने बगल की सीट को किसी के लिए नहीं छोड़ना चाहते और कुछ लोग त्याग की भावना से जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार से सम्मानित नंदकुमार पालवे 200 से अधिक निराश्रितों और अर्ध विक्षिप्त जनों की सेवा कर रहे हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन चुनौतीपूर्ण कार्य है, अभाविप जैसे जन संगठन को इसके क्रियान्वयन के लिए आगे आकर सहायता करनी चाहिए. राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने अधिक आयु के लोगों के लिए भी शिक्षा के द्वार खोले हैं, भारतीय भाषाओं को ज्ञान और शिक्षा का माध्यम बनने के मार्ग पर प्रशस्त किया है.


सेवा क्षेत्र में युवाओं का आगे आना जरूरी-प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, सेवा क्षेत्र में युवाओं को आगे आना जरूरी है. जिनको कार्य करना है उन्हें सिर्फ मार्ग दिखाई देता है, जिन्हें काम नहीं करना वे सिर्फ बात‌ करते हैं. प्राध्यापक यशवंतराव केलकर जी ने अनेक युवाओं को प्रेरित किया. हमें युवाओं के एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जो समूचे विश्व का नेतृत्व करने वाला हो. मनोरोगियों की संख्या कम हो इसलिए जरूरी है कि उनसे संवाद किया जाए, वक्ता से अधिक लोग श्रोता हों. सेवाभाव हमें बेहतर व्यक्ति बनाता है, सेवा को धन की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की आवश्यकता है.


धर्मेंद्र प्रधान के बयान का अर्थ
बता दें कि वर्ष 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ी भूमिका निभाई थी. सवाल है कि क्या आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में इन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी ? जहां प्रधान ने खुलकर कांग्रेस पर हमला बोला तो वहीं सचिन पायलट से 'राम-राम' कर दिया. बीजेपी के लिए राजस्थान में कौन चेहरा होगा इसपर भी उन्होंने बोला है. वहीं उनके इस बयान के बाद यहां सियासी माहौल गरमा गया है. उनके बयान को अलग-अलग राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है.


Rajasthan Crisis: जयराम रमेश का दावा, गहलोत-पायलट विवाद में कठोर फैसला लेगी पार्टी, यह पहल भी कर सकती है कांग्रेस