68th National Convention of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन के शुभारम्भ में पहुंचे योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा हमारा भगवान श्रीराम और भगवान कृष्ण से खून का रिश्ता है. जयपुर में तीन दिन चलने वाले इस अधिवेशन में बाबा रामदेव (Yog guru Baba Ramdev) खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि अतीत के गौरव और वर्तमान के शौर्य पराक्रम के साथ आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे. आंदोलन की बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि जब आंदोलन से उनके खानदान की जड़ ऐसे हिलाई कि वो बेचारे अभी तक माफी मांगते फिर रहे हैं. 


रामदेव ने कहा, लोग भारत में पैदा होकर साम्यवाद का पाठ पढ़ाते हैं. देश का पैसा देश में रहना चाहिए, विदेश नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में भगवे का जलवा है. अभी तक इतिहास पढ़े हैं और अब इतिहास गढ़ने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि अब देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो जाने चाहिए. एक देश एक कानून जरूरी है. 


लोकल फॉर वोकल पर दिया जोर 
यह महान जिम्मेदारी अखिल भारतीय विद्यार्थी को लेनी होगी. यह क्षमता भी केवल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ही रखते हैं. हम ऋषि मुनियों, ज्ञानी, विद्वत जनों और महान पराक्रमी जनों की संताने हैं, यह विद्यार्थी परिषद का भारत बोध है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल के कार्य को करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाना होगा और यह आप "युवा शक्ति" ही यह कार्य कर सकते हैं.


ज्यादा जल्दबाजी में मत रहना-रामदेव 
बाबा रामदेव ने कहा कि इन्हीं छात्रों में से कोई न कोई विधायक या मंत्री बनेगा लेकिन 10 से 15 साल का धैर्य रखना होगा. बहुत जल्दबाजी में मत रहना. उन्होंने कहा कुछ बनने का मत सोचना बस सोचना कुछ करने का. छात्रों की शक्ति ही देश को आगे ले जायेगी. आपके नए सोपान बनाने हैं और नए सोपान गढ़ने हैं. एक क्षण के लिए विश्राम नहीं करना है, लगातार काम करना है. अगर विद्यार्थी परिषद के छात्र को गर्म कपड़ा पहनना पड़ रहा है तो समझिये उसके भीतर की गर्मी खत्म हो गई है.  


इन लोगों ने भी रखी अपनी बात 
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजशरण शाही एवं राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने मुख्य अतिथि बाबा रामदेव का स्वागत किया. कार्यक्रम में सुदूर पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख से भी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है. अधिवेशन स्वागत समिति के अध्यक्ष ओ.पी. अग्रवाल, अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री प्रेरणा पवार, प्रांत अध्यक्ष डॉ हेमंत महावर, स्वागत समिति सचिव विष्णु चेतानी, प्रांत मंत्री शौर्य जैमन और मंच संचालक पूनम शेखावत उपस्थित रहे.


Kota News: इलाज नहीं मिलने से भटक रहे मरीज, दो दिन से रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, दी ये चेतावनी