Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक बस कंडक्टर ने 10 रुपये अतिरिक्त किराया न देने पर 75 साल के एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी से कथित तौर पर मारपीट की. यह घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित अधिकारी उस बस स्टॉप पर नहीं उतर सका, जहां उसे उतरना था. इसके बाद अगले स्टॉप तक पहुंचने पर उन्हें 10 रुपये अतिरिक्त किराया देने के लिए कहा गया, जिसके बाद यह घटना हुई.
कनोता पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर (एसएचओ) उदय सिंह के अनुसार, सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट आरएल मीना को आगरा रोड पर कनोता बस स्टैंड पर उतरना था. हालांकि, कंडक्टर ने उन्हें उनका स्टॉप आने की सूचना नहीं दी. इसके बाद बस अगले स्टॉप नायला पर पहुंच गई. उदय सिंह ने बताया कि ऑपरेटर के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज करवाया गया. उन्होंने बताया कि लो फ्लो बस के कंडक्टर के खिलाफ मारपीट के मामले से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिटायर्ड अधिकरी आरएल मीणा की ओर से परिचालक घनश्याम शर्मा के खिलाफ दर्ज शिकायत के अनुसार, शुक्रवार को सुबह 11 बजे वे जयपुर से नायला जाने वाली बस में सफर कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक का टिकट लिया था. आरोप है कि सफर के दौरान बस नायला तक पहुंच गई, लेकिन कंडक्टर ने उन्हें कानोता बस स्टॉप पर नहीं उतारा.
पूर्व अधिकारी ने भी कंडक्टर को मारे थप्पड़
इसके बाद बस के नायला पहुंचने पर बुजुर्ग बस से उतरने लगे तो परिचालक घनश्याम ने उनसे 10 रुपये का अतिरिक्त किराया मांगा. इस पर बुजुर्ग ने उन्हें कानोता पर नहीं उतारने का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और फिर विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. जब कंडक्टर ने मीना को धक्का दिया, तो उन्होंने कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया.
इसके बाद कंडक्टर ने उनपर हमला कर दिया. इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कंडक्टर लगातार रिटायर्ड अधिकारी को पीट रहा है, जबकि कई यात्री यह सब देखते रहे. पुलिस ने कहा कि शनिवार को कनोटा पुलिस स्टेशन में मीना की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और विस्तृत जांच चल रही है.