जयपुर में रोड रेज की घटना में हत्या के बाद बवाल, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा की पुलिस से नोक-झोंक
Jaipur News: बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जयपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र में दिनेश स्वामी की हत्या की घटना दु:खद है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित के परिजनों को न्याय मिले.
Jaipur Road Rage Incident: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को रोड रेज की घटना में एक शख्स की मौत के बाद बवाल खड़ा हो गया है. जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में शनिवार (17 अगस्त) को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के सिविल लाइन से विधायक गोपाल शर्मा भी वहां पहुंचे थे. बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा काफी गुस्से में दिखे और उनकी पुलिस के साथ नोंक-झोंक भी हुई. इस दौरान उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की.
जयपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र में दिनेश स्वामी की हत्या की घटना दु:खद है। इस हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो एवं पीड़ित के परिवारजनों को न्याय और राहत मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
— Dr. Gopal Sharma (@DrGopal_Sharma) August 17, 2024
राजस्थान सरकार द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार के 1 सदस्य… pic.twitter.com/7mIvt2ccPe
बता दें कि जयपुर में रोड रेज की घटना में एक शख्स की जान चली गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बहस के बाद एक ई-रिक्शा ड्राइवर और दो अन्य लोगों ने 36 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात हुई जब स्वामी बस्ती के दिनेश स्वामी और जितेंद्र स्वामी स्कूटी से यात्रा कर रहे थे.
एडिशनल पुलिस डिप्टी कमिश्नर (उत्तर-द्वितीय) बजरंग सिंह ने कहा कि शास्त्री नगर इलाके में उनकी स्कूटी एक ई-रिक्शा से टकरा गई, जिससे दिनेश और रिक्शा ड्राइवर के बीच झड़प हो गई. उन्होंने बताया कि घटना के बाद दोनों ड्राइवर अपने-अपने घर चले गए लेकिन घर पहुंचने के बाद दिनेश की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी सिंह ने कहा कि ई-रिक्शा में तीन लोग थे और उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान शाहरुख के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. इस बीच, व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय लोग शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: सचिन पायलट ने भारी बारिश वाले क्षेत्रों का किया दौरा, मुआवजे को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना