Jaipur Protest: जयपुर में युवक की हत्या के मामले को सांप्रदायिक रंग देने के विरोध में जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सर्व समाज की ओर से बड़ी चौपड़ पर सुबह 10 बजे से धरना दिया जा रहा है. इस धरने में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में व्यापारी भी शामिल हुए हैं. इतना ही नहीं परकोटे की सभी दुकानें बंद हैं. इस दौरान वहां पर महादेव और जय श्री राम कर नारे भी लग रहे हैं. विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी ने भी मंच साझा किया है. इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. वहां पर मंच से यह कहा जा रहा था कि कोई नारा न लगाए बल्कि मंच के साथ चले. 


जनप्रतिनिधि ने सम्भाला मोर्चा
इस दौरान राजसमंद सांसद दीया कुमारी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी मौजूद हैं. वहां पर श्री राम जय राम जय राम का जाप भी हो रहा है. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी शामिल हुए हैं. धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं. इस मौके पर सांसद दीया कुमारी ने कहा- कांग्रेस सरकार वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने खुलकर अपनी बात कही है. 


ये है मांग
दरअसल, इसमें व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि उनकी दुकान हैं, उनका व्यापार है कोई नुकसान ना हो इसलिए इस बात की गारंटी मिले. दरअसल, 30 सितंबर को युवक के साथ जो हुआ उसके बाद जाहैरी बाजार होते हुए कटला बाजार में लोग घुस गए थे. हिंसा भीड़ में दुकानों में लूटपाट तोड़फोड़ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की थी. इसलिए इस बात को रखा गया है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: जेपी नड्डा करेंगे 'सुझाव आपका संकल्प हमारा' कार्यक्रम की शुरुआत, जानिए इसमें क्या होगा खास