Rajasthan News: उदयपुर में पिछले दिनों हुए काव्यपाठ कार्यक्रम में कवि गौरव सिंह चौहान ने जयपुर राजघराने के मान सिंह के लिए कविता कही. इसे लेकर अब बवाल मच गया है. उस कविता में मान सिंह के लिए कही गई कुछ लाइन पर आपत्ति जताई जा रही है. विरोध बढ़ा तो कवि गौरव ने क्षमा मांग ली है, लेकिन अब विरोध लक्ष्यराज मेवाड़ तक पहुंच गया है.
सोशल मीडिया पर लक्ष्यराज मेवाड़ की कुछ पोस्ट शेयर की जा रही हैं. अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों का जवाब उनकी ही भाषा में मिलेगा. यह किसी भी खानदानी राजपूत के लिए अपमानजनक है. वीडियो में गौरव चौहान ने कहा कि मुझे मोहरा बनाया है. इस बयान ने कवि की स्थिति को और भी विवादास्पद बना दिया है.
क्या है मामला?
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कवि गौरव चौहान ने काव्यपाठ के दौरान कहा कि जयपुर राजघराने के मान सिंह को लेकर टिप्पणी की थी. इस बयान ने राजपूत समाज में हलचल मचा दी है और इसे लेकर विवाद बढ़ गया है. अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील ने कहा कि समाज को आपस में लड़वाने की कोशिश हो रही है.
कवि के ज़रिए जयपुर के राजपूत घरानों को नीचा दिखाना ओछी हरकत है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. गौरव चौहान ने इस पूरे मामले में राजपूत समाज से माफी मांग ली है. लेकिन समाज के कई सदस्य उनके बयान को लेकर नाराज़ हैं.
अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील का वीडियो सामने आया जिसमें वो उस काव्यपाठ में कही गई बातों पर आपत्ति जता रहे हैं. उसके बाद कवि गौरव ने कहा कि मैं जिन बातों को कहा हूँ उसका और अध्ययन करूंगा. इतिहास की बातों को समझूंगा और पढूंगा. सच्ची बातें करता रहूंगा. फिलहाल अभी बंटना नहीं है. सबको एक रहना है.
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी के बाद पप्पू यादव के समर्थन में उतरी करणी सेना, 'एक सांसद होकर कम से कम वो...'