जयपुर: पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में बॉलीवुड सितारों ने जमकर धमाल मचाया. एक्टर सलमान खान, अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारे इस शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान शादी समारोह का एक वीडियो सामने आया है. जहां ये स्टार्स जमकर डांस और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सलमान खान और अनिल कपूर एक साथ स्टेज पर डांस करते दिखे.


शादी में स्टार्स का डांस धमाल


वीडियो में सलमान खान ब्लू कलर के सूट में दिख रहे हैं तो अनिल कपूर ने काले रंग की अचकन पहनी हुई है. वीडियो में अनिल कपूर अपने टिपिकल स्टाइल में डांस कर रहे हैं तो वहीं सलमान खान इस दौरान स्टेज पर मौजूद महिलाओं को डांस में ज्वाइन कराते हैं और जुमे की रात सॉन्ग पर जमकर थिरकते दिखाई देते हैं.



इस दौरान सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टेप्स करते हुए डांस को एंजॉय करते दिखे. इस दौरान शिल्पा शेट्टी लाल रंग के फ्लोरल ड्रैस में खूबसूरत दिखाई दे रही हैं और वो भी सलमान खान के साथ डांस ज्वाइन करती हैं.




सलमान, अनिल, शिल्पा शेट्टी ने मचाई धूम


दरअसल सलमान खान ने इस शादी में शामिल होने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाला था. सलमान खान इन दिनों एक था टाइगर फ्रैंचाइजी की फिल्म को भी पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अनिल कपूर ने हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग खत्म की है. उधर शिल्पा शेट्टी की बात करें तो वो रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में व्यस्त हैं.




ये भी पढ़ें-


Gold-Silver Price Today: जानिए- दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में आज सोना-चांदी कितना हुआ महंगा ?


UP Election 2022: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर साधा निशाना, डबल इंजन की सरकार को बताया फेल