Rajasthan News: जयपुर के परकोटे में चांदपोल क्षेत्र में स्थिति संजय सर्किल के नाम को बदलने की तैयारी है. नगर निगम जयपुर हैरिटेज की साधारण सभा की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. जिसमें कई एजेंडे लाये जाएंगे. प्रमुख एजेंडे के रूप में संजय सर्किल के नाम बदलने की तैयारी है. वहीं हैरिटेज की मेयर कुसुम यादव का कहना है कि कागजों में संजय सर्किल के नाम से कोई प्रमाण नहीं है.
कुसुम यादव ने आगे कहा, ''लोगों द्वारा ऐसा प्रस्ताव आया है, इसलिए नाम बदलने की तैयारी चल रही है. चांदपोल सर्किल भी कोई जगह नहीं है. देखने के बाद ऐसा लगता है कि लोग संजय सर्किल कहने लगे लेकिन कुछ भी इसका प्रमाण नहीं है. इसलिए वहां पर खाली पड़ी जगह का नाम महर्षि वाल्मिकी करने की तैयारी है.''
ये है प्रमुख एजेंडा
नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सफाई कर्मचारियों के लिए मुख्यालय में एक डिस्पेंसरी खोलने एवं एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का प्रस्ताव है. निगम द्वारा संचालित स्कूलों की बिल्डिंग का रिनोवेशन करवाते हुए एवं नगर निगम जयपुर, हैरिटेज क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों के भीड-डे-मील को शिक्षा विभाग के माध्यम से फिर शुरू करने का प्रस्ताव है.
हैरिटेज के वार्डो में सफाई एवं अन्य कार्य के लिए अस्थायी अकुशल श्रमिकों की आपूर्ति का प्रस्ताव है. अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंधित स्थायीकरण, अनुकंपा नियुक्ति समायोजन, पद अनुसार स्वीकृति आदि प्रस्तावों के अनुमोदन और विभिन्न मुख्य बाजारों में खम्बों से बैनर, पोस्टर आदि हटाने व निर्धारित स्थानों पर पीपीपी मोड़ आधारित डिजिटल स्क्रीन लगाये जाने का प्रस्ताव है.
दीपावली पर ऐसी प्लानिंग
दीपावली के अवसर पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सभी वार्डों में 15 दिवस के लिए 10-10 अतिरिक्त लगाये गए अकुशल श्रमिकों के अनुमोदन की तैयारी है. दीपावली से पूर्व नगर निगम जयपुर, हैरिटेज के प्रत्येक वार्ड में पार्षदों की अनुशंसा पर 15-15 लाईट लगा दी गई है एवं 15 लाईट और लगाए जाने का है. विभिन्न जोनों में किए गए विकाय कार्यों की कार्यान्तर स्वीकृति और हैरिटेज क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शा के भी विनियमितीकरण, रिक्शों का कलर, डिजाइन वाहन चालक की गणवेश नगर निगम जयपुर, हैरिटेज द्वारा निर्धारित किए जाने का प्रस्ताव है.
यहां बदलाव की तैयारी
पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए जल महल, तालकटोरा, पौंड्रिक पार्क, जय निवास उद्यान इनके नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इनकी DPR (Detailed Project Report) बनाने का प्रस्ताव है. कलेक्ट्रेट सर्किल पर अंडर ग्राउंड पार्किंग तथा पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए DPR बनाने का प्रस्ताव है.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर को लेकर सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला का राज शेखावत को चैलेंज, 'बाजुओं में ताकत है तो...'