10 साल की बच्ची को टीचर ने चोटी पकड़ कर जमीन पर पटका, वीडियो में कैद हुआ भयावह दृश्य
Jaipur Teacher Beats Student: टीचर द्वारा बेरहमी से पीटे जाने से बच्ची के हाथ में मोच आ गई है. इससे पहले भी इसी टीचर के खिलाफ मारपीट की शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन स्कूल ने कोई एक्शन नहीं लिया.
Jaipur Teacher Brutality: जयपुर में शनिवार को एक शिक्षिका ने कक्षा-6 की छात्रा को टेबल पर पटक दिया था, जिसे अब निलंबित कर दिया गया है. जयपुर के बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की घटना है. इसे लेकर यहां पर खूब चर्चा है. जानकारी के अनुसार, 10 साल की छात्रा को टीचर ने चोटी पकड़ कर पीटा था. सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई.
टीचर बबीता चौधरी की इससे पहले भी बच्चों से मारपीट की शिकायतें लेवल-2 की मिल चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, उस दिन टीचर बबीता चौधरी ने बेरहमी से बच्ची की चोटी पकड़ कर बच्ची को जमीन पर पटका दिया था. यह घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है. क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई. सूत्रों का कहना है कि टीचर के पास राजनीतिक पकड़ भी मजबूत है.
जयपुर में 10 साल की छात्रा को पिटते हुए टीचर का विडियो सीसीटीवी में हुआ कैद. जयपुर के बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की घटना बताई जा रही है. pic.twitter.com/Q5ygohJKnk
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) August 6, 2024
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
टीचर बबीता चौधरी की इसके पहले भी कई बार शिकायतें की गई हैं. उन्होंने एक बार वहां की प्रिंसिपल से हंगामा कर दिया था. इतना ही नहीं, वहां पर कुछ शिक्षकों से भी उनकी बहस ही चुकी है. इस घटना के बाद बच्ची के परिजन स्कूल पहुंचे और इस मामले को लेकर वहां पर हंगमा किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने टीचर को निलंबित कर दिया है. वहीं, परिजन इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे.
पहले नहीं हुई कोई बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, टीचर के खिलाफ कई बार मामले आए लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से उसने अपनी आदत में कोई बदलाव नहीं किया. इसे लेकर स्कूल में भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, शिक्षा विभाग इसपर नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में अशोक चांदना का आपत्तिजनक बयान, नाराज़ दीया कुमारी ने कहा- 'कांग्रेस ने मर्दों...'