Rajasthan Latest News: भोजपुरी इंडस्ट्री में सालों से धमाल मचाने वाली राजस्थान के जयपुर की शुभी शर्मा (Subhi Sharma) एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी 'सास की सास बनूंगी मैं' फिल्म में उनकी अदाकारी की खूब चर्चा हो रही है. शुभी ने अपनी अदाकारी के दम पर एक अलग पहचान बनाई है.
फिल्म 'सास की सास बनूंगी मैं' का ट्रेलर लांच हो गया है, जो सोश्स्ल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शुभी ने बताया कि वो जयपुर में पली-बढ़ी हैं, लेकिन उन्हें हमेशा से एक्टिंग का शौक था. इसलिए भोजपुरी फिल्मों में कदम रखते ही उन्होंने अपने टैलेंट से सबका दिल जीतने का प्रयास किया है. इतना है नहीं उनकी फिल्में सुपरहिट रही हैं.
उनका कहना है कि इस बार भी फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं, जिसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है. शुभी ने कहा कि उन्होंने काम के बीच अपनी पढ़ाई को नजर अंदाज नहीं किया. फिल्मों में व्यस्त रहने के बावजूद उन्होंने अपनी एमए की पढ़ाई पूरी की है. उनका कहना है कि वो शूटिंग के बीच में ब्रेक लेकर पढ़ाई करती थीं.
क्या है फिल्म की कहानी?
दरअसल, 'सास की सास बनूंगी मैं' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक सास अपनी बहू पर अत्याचार करती है, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है, तो बहू बदला लेने के लिए कमर कस लेती है. शुभी शर्मा ने इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय से इस किरदार को और भी रियल बना दिया है. ट्रेलर देखकर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
फिल्म में शुभी के अलावा अनारा गुप्ता, श्रुति राव, राकेश बाबू और केके गोस्वामी जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है और म्यूजिक ओम झा ने दिया है. अरविंद तिवारी और प्यारे लाल यादव ने गाने लिखे हैं.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के इन जिलों में 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी, बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच लिया फैसला