SMS Hospital Negligence: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Khimsar) ने मरीज के साथ लापरवाही करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है. दरअसल, प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक मरीज सचिन शर्मा को गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से मौत के मामले में अस्पताल दोषी पाए गए एक नर्सिंग ऑफिसर को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं तीन चिकित्सकों को एपीओ कर दिया गया है.
सरकारी एसएमएस अस्पताल में मरीज सचिन शर्मा को इलाज के दौरान गलत ग्रुप का खून चढ़ाया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. मरीज का चेकअप किया गया. उनके कमर और पेट में दर्द हो रहा था. जांच में पता चला कि मरीज को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया है, जिससे सचिन शर्मा की दोनों किडनियां खराब हो गई थीं. मरीज सचिन के परिजनों को गलत ब्लड चढ़ाने की जानकारी का पता चला तो उन्होंने इस मामले में दोषी अस्पताल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
दूसरी और मृतक के पिता ने कहा कि उनकी खुद की किडनी खराब हो चुकी है. सचिन परिवार में अकेला कमाने वाला था. उसके दोनों भाई बहनों की शादी नहीं हुई है. वहीं एसएमएस हॉस्पिटल में दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाए जाने से युवक की मौत के मामले में अब कार्रवाई की गई है. इस मामले में दो डॉक्टर और एक नर्सिंग अधिकारी को दोषी पाया है. डॉ. एसके गोयल, डॉ. दौलत राम, और उस समय इन सर्विस रेजिडेंट रहे डॉ ऋषभ चिलाना को भी एपीओ किया गया. वहीं नर्सिंग अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को निलंबित किया गया.
बता दें कि, सचिन का ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव था, लेकिन इलाज के समय उन्हें AB पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया गया. इसके चलते युवक की दोनों किडनियां खराब हो गईं और उनकी जान चली गई. सवाई मानसिंह अस्पताल में ये मामला सामने आने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह जांच के लिए तत्काल प्रभाव से कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई.