जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की स्टाफ ने खोया आपा, CISF के ASI को मारा थप्पड़, गिरफ्तार
SpiceJet Employee Arrested: जयपुर एयरपोर्ट के एसएचओ मोती लाल शर्मा ने बताया कि स्पाइसजेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी सुबह व्हीकल वाले गेट से अंदर जा रही थी, इसी दौरान ये घटना हुई है.
SpiceJet Staff Member Slaps CISF Jawan: जयपुर एयरपोर्ट पर पहली बार एक जेट की क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ के एएसआई को थप्पड़ मार दिया. दरअसल, यह घटना सुबह की है लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. क्योंकि, अब स्पाइस जेट की क्रू मेंबर महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है. सूत्रों का कहना है कि इस तरह की यह पहली घटना है.
जब किसी विमान कम्पनी के कर्मचारी के साथ ऐसा हुआ है. वहीँ, इस थप्पड़ की घटना का खुलासा देर रात को हो पाया है. एयरपोर्ट सोर्स का कहना है कि इस मामले को लेकर प्रशासन गंभीर है. जिस गेट से वो महिला कमर्चारी जा रही थी उसकी भी जांच हुई है. अब जांच के बाद ही सबकुछ साफ़ हो पायेगा.
जयपुर एयरपोर्ट...
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) July 11, 2024
जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह यह घटना घटी है. दरअसल, स्पाइस जेट की कमर्चारी महिला को सीआईएसएफ़ के जवान ने अंदर जाने से रोका और महिला ने थप्पड़ मार दिया. दोनों तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है लेकिन अभी कुछ निर्णय नहीं हो पाया है. ऐसी घटना यह पहली बार हुई है.… pic.twitter.com/YjPAVF3iO4
क्या बोले एयरपोर्ट के एसएचओ?
जयपुर एयरपोर्ट के एसएचओ मोती लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुबह की है. स्पाइसजेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी सुबह व्हीकल वाले गेट से अंदर जा रही थी. उन्हें ब्रेकफास्ट के लिए सामान ले जाना था. बहुत जल्दी में थी और इस दौरान वहां पर सीआईएसएफ के एएसआई गिरिराज प्रसाद ने महिला को रोक दिया. जिससे वो बेहद परेशान हो गई.
महिला को लगा कि देर होने की वजह से उसकी नौकरी पर दिक्कत हो जाएगी. इसलिए वो आपा खो बैठी और सीआईएसएफ के एएसआई को थप्पड़ मार दिया. महिला को कोर्ट में पेश किया गया है.
कई लोग वहां पर मौजूद थे
राजस्थान में जब ये घटना जयपुर एयरपोर्ट पर हुई तब उस दौरान सीआईएसएफ के कई जवान वहां पर थे. महिला स्टाफ वहां पर आकर दोनों की बातें सुन रहीं रही. इसी बीच सीआईएसएफ के एएसआई गिरिराज प्रसाद अपनी बात बता रहे थे. इसी बीच स्पाइस जेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी ने एक थप्पड़ जड़ दिया. फिर किसी तरह से मामले को शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें: कोटा से चड्डी बनियान में बाइक चोरी करने का वीडियो आया सामने, लॉक तोड़ा और लेकर हो गए फरार