Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan)के जयपुर (Jaipur) स्थित राज्य स्वास्थय और परिवार कल्याण संस्थान (State Institute of Health Family Welfare) सीफू ने गुरुवार को चिकित्सा विभाग में की जाने वाली 5 भर्तियों को निरस्त कर दिया है. चिकित्सा  विभाग से पत्र मिलने के बाद  सीफू ने ये फैसला किया.


सीफू के डायरेक्टर डॉक्टर आरपी डोरिया ने बताया कि चिकित्सा विभाग में की जाने वाली 5 भर्तियों को निरस्त कर दिया गया है. जल्दी ही नए सिरे से भर्तिया शुरु की जाएंगी. उन्होंने कहा कि संभव है कि अगले हफ्ते इन भर्तियों की विज्ञप्ति जारी की जा सकती है. नए सिरे से भर्तियां शुरु होने के साथ ही पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी. चिकित्सा विभाग की इस अब भर्ती में 11 से अधिक पदों की बढ़ोतरी की जाएगी. 


भर्तियों के आवेदन पांच बार बढ़ाई गई थी
वहीं जो पाचों भर्तिया निरस्त की गई हैं, उसमें भर्तियों के लिए कुल पद 6,523 ही थे. जो अब बढ़कर 17, 774 हो सकते हैं. बता दें जो पांच भर्तियां निरस्त की गई हैं, उन भर्तियों के आवेदन की अंतिम तारीख पांच बार बढ़ाई जा चुकी थी. इसमें से फार्मासिस्ट की भर्ती 10 साल में दो बार साल 2018 और 2022 में निकाली गई, लेकिन दोनों ही बार निरस्त भी हो गई.


 नए सिरे  होगीं भर्तियां
चिकित्सा विभाग में नए सिरे से की जाने वाली भर्तियों की विज्ञप्ति अगल- अलग जारी की जा सकती है. साथ ही अनुभव प्रमापत्रों के मामले में भी संशोधन किया जा सकता है. हालाकिं जो अभ्यार्थी पहले आवेदन कर चुकें हैं, उन्हें दोबारा नहीं करना पड़ेगा.


वहीं इन भर्तियों के निरस्त होने पर फार्मा यूथ वेलफेयर संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण सेन ने कहा की हम लंबे समय से इस भर्ती प्रक्रिया के इंतजार में थे. लेकिन भर्ती प्रक्रिया के निरस्त हो जाने से हम निराश हैं.


Rajasthan Politics: सचिन पायलट के आरोपों पर बिफरीं वसुंधरा राजे, अशोक गहलतो से मिलीभगत के आरोपों को इस तरह से नकारा