Discount For Students In RTDC Hotels: प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को अब राजस्थान पर्यटन विकास निगम (Rajasthan Tourism Development Corporation) के होटलों में ठहरने के दौरान 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. शुक्रवार को पर्यटन भवन में धर्मेंद्र राठौर (Dharmendra Rathore) की अध्यक्षता में आरटीडीसी बोर्ड की बैठक हुई. केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को ट्रांसफर के दौरान 50 फीसदी की छूट भी दी जाएगी.


बोर्ड की बैठक में भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण से सम्मानित और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आरटीडीसी के होटलों में ठहरने पर 50 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया गया. धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स (Palace On Wheels) और हेलीकॉप्टर जॉयराइड के बाद राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चंबल रिवर फ्रंट (Chambal River Front) में क्रूज सेवा शुरू की जाएगी.


प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को RTDC के होटलों में 50% की छूट


इसके साथ ही अप्रैल माह में पैलेस ऑन व्हील्स का फेम टूर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें 22 से 24 अप्रैल तक फिल्मी कलाकारों के साथ विदेशी राजदूत, पत्रकार और ट्रैवेल एजेंसियों के प्रतिनिधियों को शाही ट्रेन से राजस्थान का भ्रमण करवाया जाएगा. आरटीडीसी अध्यक्ष राठौर ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के होटलों में ठहरने के दौरान 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने यह जानकारी भी दी कि पर्यटन निगम के पुराने गौरव को लौटाने के लिए निगम अब आक्रमक नीति से काम करेगा. इस कड़ी में निगम प्रबंधन राजस्थान में पर्यटन की सुविधाओं का लगातार विस्तार कर रही है और थल-जल-नभ में पर्यटकों को विशेष पर्यटन सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है .


चंबल रिवर फ्रन्ट पर क्रूज सेवा शुरू करेगी RTDC


राठौड़ ने आगे कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आरटीडीसी चंबल रिवर फ्रन्ट पर क्रूज सेवा शुरू करने  के साथ ही पैलेस ऑन व्हील्स और हेलीकॉप्टर जॉयराइड के शुरू किए जाने की योजना पर काम कर रही है. बता दें कि कोरोना के कारण बंद हुए पैलेस ऑन व्हील्स का संचालन अब राजस्थान पर्यटन निगम ने दोबारा शुरू कर दिया है जिसे लेकर विदेशी पयर्टक काफी उत्साहित नजर आ रहै हैं. विदेशी पर्यटक पैलेस ऑन व्हील्स का आनंद लेने के लिए जमकर बुकिंग करा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News Live: राजस्थान में सियासी हलचल तेज, AAP ने कांग्रेस-बीजेपी को घेरा