Taj Mahal Controversy: प्रेम की निशानी के रूप में पहचाना जाने वाला दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल इन दिनों विवादों में है. ताजमहल और तेजोमहालय को लेकर जारी विवाद के बीच अब एक नया पेंच आ गया है. राजस्थान में जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी और राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने आज मीडिया से बातचीत में दावा किया कि ताजमहल उनकी जमीन पर बना है. ताजमहल से पहले वहां रॉयल फैमिली का महल था जिस पर शाहजहां ने कब्जा कर लिया था. उस वक्त शासन में होने के कारण परिवार उसका विरोध नहीं कर सका.


उन्होंने किया ये बड़ा दावा


ताजमहल पर हक जताते हुए दीया कुमारी ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे दस्तावेज मौजूद हैं जो बताते हैं कि पहले ताजमहल जयपुर के राजपरिवार का पैलेस हुआ करता था. जिस पर शाहजहां ने कब्जा कर लिया था. अब किसी ने आवाज उठाई और कोर्ट में याचिका दायर की है. सच सभी के सामने आना चाहिए.


JP Nadda in Rajasthan: सूरतगढ़ में जेपी नड्डा ने अशोक गहलोत पर बोला हमला, कहा- जनता सड़कों पर थी और सीएम जन्मदिन मना रहे थे


होनी चाहिए जांच 


दीया कुमारी ने कहा कि 'मैं यह तो नहीं कहूंगी कि ताजमहल को तोड़ देना चाहिए, लेकिन उसके कमरे खोले जाने चाहिए. ताजमहल में कुछ कमरे बंद हैं. कुछ हिस्सा वहां लंबे समय से सील है. निश्चित तौर पर उसकी इन्क्वायरी होनी चाहिए और उसे खोलना चाहिए, जिससे यह पता चले कि वहां क्या था और क्या नहीं था. वो सारे फैक्ट्स तभी एस्टेबलिश होंगे जब एक बार उसकी प्रॉपर इन्क्वायरी होगी.'


ताजमहल में मंदिर पर संशय


देश में चर्चा है कि ताजमहल में भगवान का मंदिर है. इसे लेकर दीया कुमारी से सवाल किया कि क्या वहां पर कोई मंदिर था? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी सारे डॉक्यूमेंट नहीं देखे हैं लेकिन वह प्रॉपर्टी हमारे परिवार की थी.


राम मंदिर विवाद में भी रहीं थी चर्चा में


देश के चर्चित मामलों में दीया कुमारी अक्सर चर्चा में रहती हैं. अयोध्या जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर की सुनवाई के दौरान राम के वंशज को लेकर जब मुद्दा उठा तब भी जयपुर रॉयल फैमिली की इस सदस्य ने दावा किया था कि वे राम के वंशज हैं. इसके लिए वे कोर्ट में गवाही देने को भी तैयार थीं.


क्या है ताजमहल विवाद


उत्तर प्रदेश के आगरा में बने ताजमहल को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अयोध्या के बीजेपी नेता डॉ. रजनीश सिंह ने याचिका दायर की है. डॉ. सिंह ने अपनी याचिका में ताजमहल के उन 22 कमरों को खोलकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वे कराने की मांग की है जो लंबे वक्त से बंद हैं. याचिकाकर्ता का कहना है कि ताजमहल में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां और शिलालेख हो सकते हैं. अगर सर्वे होता है तो इससे मालूम चलेगा कि ताजमहल में हिंदू मूर्तियां और शिलालेख हैं या नहीं?


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: पाकिस्तान से बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा एक परिवार, जानें पूरा मामला