Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में वैसे तो कई कैफे, रेस्टोरैंट्स और क्लब हैं, लेकिन एक कैफे ऐसा भी है, जो अपने आप में अनोखा है. इसकी खासियत जानकर न केवल आप चौंक जाएंगे बल्कि आपका भी मन करेगा कि एक बार वहां से घूम आते हैं. जयपुर के उस अजूबे कैफे का नाम है - 'द टैटू कैफे एंड लॉन्ज'. इसकी खासियत यह है कि यहां पहुंचकर आप दुनिया के सर्वोत्तम नजारे अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं, जो जिंदगीभर में लिए यादगार साबित हो सकता है.




जी हां, मैं बात कर रहा हूं जयपुर के उस कैफे का जो काफी फेमस है. यह एक ऐसा कैफे है, जिसके अंदर प्रवेश करने से पहले आपको पैसा देना होगा. यही वो मसला है जो इसे दुनिया में अजूबा बनाता है. अजूबा, इसलिए कि जब आपने किसी सेवा का लाभ नहीं उठाया तो पैसे किस बात की. यहां पर, आपका ये तर्क काम नहीं आएगा, जानें क्यों?




 
कैफे के लॉन से दिखता है हवा महल का अद्भुत नजारा
दरअसल, द टैटू कैफे एंड लॉन्ज जयपुर के बड़ी चौपड़ जेडीए मार्केट के पास हवा महल के सामने है. जयपुर का हवा महल दुनियाभर में अपनी स्थापत्यकला और वास्तुकला के लिए लोकप्रिय है, लेकिन हवा महल के साथ वाला अद्भुत फोटो आप तभी कैमरे में कैद कर सकते हैं, जब आप द टैटू कैफे के अंदर जाएंगे. यहां पर आप यह कह सकते हैं कि भला हवा महल के साथ फोटो लेने के लिए टैटू कैफे जाने की क्या जरूरत. इसका जवाब यह है कि आप वहां जाने के बाद ही हवा महल को बैकग्राउंड में लेते हुए यादगार फोटो ले सकते हैं - कैफे के ओपन लॉन में बैठकर आप शानदार नजारे वाले फोटो अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. बस, इसी के बदले लोगों से कैफे संचालक द्वारा एंट्री वसूला जाता है. इसके बावजूद लोग यहां पर आते हैं और न केवल वीडियो बनाते हैं बल्कि अद्भुत नजारे वाला फोटो भी हमेशा के लिए कैद करते हैं. 




टूरिस्ट, इसलिए देते हैं एंट्री फीस
एक खास बात और है. हवामहल के साथ ही नाहरगढ़ का किला भी है. जब भी आप हवामहल का फोटो लेंगे तो उसके बैकग्राउंड मे नाहरगढ़ किले का नजारा भी उसमें कैद हो जाता है. टैटू कैफे में आने वालों का कहना है कि यहां की यही खासियत की वजह से लोग यहां आते हैं और एंट्री फीस देते हैं. रेस्तरां हवा महल के सामने स्थित है. यहां पर स्वादिष्ट और सुंदर भोजन की सुविधा भी है. आप कुछ पेय पदार्थ और स्नैक्स का भी यहां पर आनंद उठा सकते हैं. आप कैफे से हवा महल के शानदार नजारे के लिए जा सकते हैं. बता दें कि पांच मंजिल ऊपर स्थित कैफे तक आप सीढ़ियों के जरिए ही पहुंच सकते हैं, ऐसा इसलिए कि जिस बिल्डिंग कैफे है, उसमें लिफ्ट की सुविधा नहीं है.  


यह भी पढ़ें: Success Story: आठ साल की उम्र में हुई शादी, लेकिन जारी रखी तैयारी; 2 बच्चों की मां ने इस तरह तय किया घूंघट से बिकनी तक का सफर