Jaipur News: दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की तरह राजस्थान के जयपुर में भी एक घटना सामने आई है. यहां एक मकान के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने के कारण तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कई घंटों तक चले बचाव अभियान के बाद शवों को बरामद किया गया.


वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. सीएम ने पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसमें चार-चार लाख रुपये आपदा राहत से और एक-एक लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिए हैं.


 






पुलिस कमिश्नर ( पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के एक मकान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण एक पुरुष, एक महिला और उसकी भतीजी डूब गई. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सड़क पर जमा बारिश के पानी के दबाव के कारण मकान की एक दीवार गिर गई और पानी बेसमेंट में घुस गया और तीन लोग फंस गए. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान कमल, पूजा और पूर्वी (नाबालिग) के रूप में हुई है. पूजा और पूर्वी एक परिवार से हैं जबकि कमल दूसरे परिवार से है.


पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि बेसमेंट तक जाने वाला रास्ता संकरा था और गहरा था. इलाके में ऐसे कई और घर हैं और निवासियों को सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान बेसमेंट में न रहें. वहीं दूसरी ओर, बीती रात से शुरू हुई भारी बारिश और सुबह तक जारी रहने के कारण राजधानी के अधिकांश इलाकों में जलभराव हो गया.


ये भी पढ़ें


उत्तराखंड की तरह राजस्थान में भी लागू होगा UCC? भजनलाल शर्मा के मंत्री ने सदन में साफ किया रुख