Rajasthan News: नए जिलों और संभाग के बाद भजनलाल सरकार की एक और बड़ी तैयारी है. राजस्थान में अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए समिति का गठन हुआ है. समिति की रिपोर्ट आने से पहले सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष ने भजनलाल सरकार के खिलाफ हमला बोला है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के लिए बनी कमेटी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गरीब बच्चों के प्रति चेहरा सामने आ गया है. 


टीकाराम जूली ने सरकार के फैसले को जनविरोधी बताया. प्रदेश के भविष्य को बर्बाद करने की सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा से वंचित करने का हथकंडा है. जूली ने कहा है कि बीजेपी सरकार की कोशिश प्रदेश के भविष्य को पीछे की ओर धकेल देगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने के लिए फैसला लिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बीजेपी नेताओं के बच्चे महंगे स्कूलों और विदेशों में पढ़ते हैं, लेकिन गरीब बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के खिलाफ है.






भजनलाल सरकार के फैसले का विरोध करेगी कांग्रेस


टीकाराम जूली ने कहा सरकार की बनाई गई समीक्षा कमेटी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है. कमेटी में शिक्षा विशेषज्ञों के नहीं होने पर उन्होंने सवाल उठाये. उन्होंने आरोप लगाया कि कमेटी एजेंडा तय कर चुकी है. जूली ने चेतावनी दी कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के खिलाफ जनविरोधी होने पर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी.


बता दें कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए 3741 अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए कमेटी गठित की गई है. टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार की मंशा गरीबों के बच्चों को अंग्रजी मीडियम स्कूलों में पढ़ाई से रोकने की है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर खुले अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बंद करने की तैयारी है. 


राजस्थान में होगा राष्ट्रीय खेलो इंडिया' का आयोजन? CM भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार से किया अनुरोध