Jaipur Traffic Diversion: नए साल पर जयपुर के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन तैयार किया है. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. जयपुर की यातायात पुलिस ने कहा है कि मुख्यमार्गों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों, मुख्य बाजारों एवं विशेषकर चारदीवारी में यातायात का दबाव रहेगा.
इसलिए पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए आज सुबह से रात एक बजे तक आमेर और चारदीवारी में यातायात का नियम बदला रहेगा. बड़ी चौपड़ से आमेर की ओर जाने के लिए सबकुछ सामान्य है. लेकिन आमेर से बड़ी चौपड़ की तरफ आने के लिए दिल्ली रोड तक डायवर्ट किया गया है.
इन रास्तों में बदलाव
वहीं सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाला सामान्य यातायात के लिए सुभाष चौक से चार दरवाजा, घोड़ा निकास रोड, रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़, घाटगेट, गलता गेट जाना होगा. रामगढ़ मोड़ से बड़ी चौपड़ की ओर आने वाला सामान्य यातायात रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट, दिल्ली बाईपास, गलता गेट, टीपी नगर से जाएगा. चारदीवारी क्षेत्र में अजमेरी गेट, न्यूगेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, रामगढ़, घोबीघाट, दिल्ली बाईपास, गलता गेट, टीपी नगर से जाना होगा.
यहां भी है बदलाव ?
बांदरवाल गेट से प्रवेश करने वाले वाहन बांदरवाल गेट से नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योढ़ी, सार्दुल सिंह की नाल, गणगौरी बाजार की तरफ जाना होगा. पर्यटकों बसों का चारदीवारी में सांगानेरी गेट से प्रवेश मिलेगा और निकलने के लिए रामगढ़ रोड की तरफ जाना होगा.
वाहन चालकों के लिए गाइडलाइन?
वाहन चालकों के पीछे डिक्की को खुली रखकर और उसमें किसी को बैठाकर ऊंची आवाज में स्टीरियों बजाते हुए वाहन न चलाने का आदेश है. गौरव टावर के आसपास वन वे किया गया है. न्यू गेट से चौराहे और रामनिवास बाग चौराहे पर स्थित यातायात सिग्नल के अतिरिक्त प्रमुख चौराहों पर यातायात सिग्नल एक बजे तक चालू रहेगा.