Rajasthan News: जयपुर में ट्रैफिक के हालात ठीक नहीं है. यहां पर तीन बजे से लेकर रात 9 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर जोरदार जाम लगता है. जिसे लेकर लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब जब राइजिंग राजस्थान होने वाला है तब सीएम भी ट्रैफिक का जायजा ले रहे है. मगर, हालात में ज्यादा अंतर नहीं दिख दिख रहा है.
अशोक गहलोत सरकार ने ट्रैफिक की समस्या कम करने के लिए कई प्रयास किये थे. अब सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अधिकारियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल, गांधीनगर मोड़ पर बढ़ रहे यातायात भार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन के लिए वैकल्पिक मार्गों का भी विकास किया जाए.
यहां पर काम होगा तेज
मुख्यमंत्री ने रिद्धी-सिद्धी फ्लाईओवर, इमली फाटक फ्लाईओवर, सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक एलिवेटेड रोड़, सिविल लाइन्स आरओबी, रामबाग गोल्फ क्लब पार्किंग की प्रगति की जानकारी ली है और इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने द्रव्यवती नदी का सौंदर्यीकरण, आई.पी.डी. टावर के निर्माण, जयपुर मेट्रो के विस्तार, रिंग रोड़ के निर्माण, आरओबी, आरयूबी, सेक्टर रोड़, ऐलिवेटेड रोड़ सहित विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
संपत्तियों का विवरण ऑनलाइन होगा
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड का मुख्य काम आमजन को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है. ऐसे में मंडल अपनी आवासीय योजनाओं की गति में तेजी लाए और मण्डल की सभी संपत्तियों का विवरण ऑनलाइन किया जाए. जिसकी वजह से लोगों को इनकी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि नई आवासीय योजनाओं में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, साथ ही ऑनलाइन आवेदन तथा ई-नीलामी की प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाया जाए.
ये भी पढ़ें: अजमेर शरीफ दरगाह मामले में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान- 'इस पर राजनीति...'