Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट से तस्कर महिला गिफ्तार, निगले थे 18 कैप्सूल, पहले भी दिल्ली आकर सप्लाई कर चुकी है करोड़ों के ड्रग्स
जयपुर एयरपोर्ट से आज शक के आधार पर यूगांडा की एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
अंतरराष्ट्रीय तस्कर (international smugglers) जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur airport) को सुरक्षित मानते हैं. पिछले कुछ समय से लगातार अंतरराष्ट्रीय तस्करों को जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा जा रहा है. इसी सिलसिले में जयपुर एयरपोर्ट पर एक महिला को कैप्सूल (capsule) के साथ पकड़ा गया. उससे 46 लाख 90 हजार की ड्रग्स बरामद हुई है. यह 28 वर्षीय महिला युगांडा की रहने वाली है.
यूगांडा निवासी महिला ने निगले थे 18 कैप्सूल
इस महिला ने 18 कैप्सूल निगले थे जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. उल्टी हुई तो उसमें 12 कैप्सूल निकले वहीं महिला 6 कैप्सूल के साथ फ्लाइट में बैठ गई. वह यहां जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ी गई.
कस्टम विभाग को महिला पर शक हुआ तो उसका मेडिकल करवाया गया उसके पेट से 6 कैप्सूल निकले. अफसरों ने दावा किया कि यह महिला जनवरी में दिल्ली में एक करोड़ रुपए से भी अधिक कीमत की ड्रग सप्लाई करके गई थी. उस समय वह पकड़ी नहीं गई.
Rajasthan में बाघ और तेंदुए को मारने वाले शिकारी को CBI ने किया गिरफ्तार, 14 साल से था फरार
जयपुर कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर भरत भूषण अटल ने बताया कि 5 मार्च की रात को महिला को पकड़ा गया था. महिला की जांच की गई उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में महिला के पेट में 6 कैप्सूल दिखे जिसे ट्रीटमेंट के बाद निकाले गए.
पूछताछ में यूगांडा की महिला ने दी गलत जानकारी
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यूगांडा की महिला को रोका गया और पूछताछ की गई तो उसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने युगांडा में कुल 18 कैप्सूल निगले थे. मौके पर ही तबीयत खराब होने के कारण उल्टी हुई. 12 कैप्सूल बाहर आ गए. उसके बाद बचे हुए कैप्सूल लेकर युगांडा से शारजहां और वहां से जयपुर पहुंची. 18 कैप्सूल की कुल कीमत एक करोड़ 40 लाख से अधिक बताई जा रही है.
असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि महिला से जयपुर आने के बारे में पूछा गया उसने बताया कि वह युगांडा स्थित एक कंपनी में अकाउंट ऑफिसर है. यहां बिजनेस मीटिंग के लिए आई है. उससे मीटिंग की जगह के कांटेक्ट नंबर लिए गए वो फर्जी निकले इसके बाद महिला पर शक गहरा गया.
दिल्ली में सप्लाई कर चुकी है ड्रग्स
उसे हिरासत में लेकर महिला के पासपोर्ट का डिटेल खंगाल आ गया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. उसकी लास्ट विजिट दिल्ली की मिली सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि इसी साल 23 जनवरी को दिल्ली आई थी 150 ग्राम ड्रग्स बैग में रख लाई थी. दिल्ली में सप्लाई के बाद वापस युगांडा चली गई.
इसे भी पढ़ें: