Jaipur Utkarsh Coaching Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर नाम के संस्थान में उस समय हादसा हुआ, जब यहां कई बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. रविवार (16 दिसंबर) को पढ़ाई करते समय कई छात्र-छात्राएं बेहोश होने लगे. इसके पीछे की वजह गैस लीकेज बताई गई. आशंका है कि कोचिंग के आसपास जो सीवरेज सिस्टम है, वहां से गैस का रिसाव हो रहा था, जिससे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी.
उत्कर्ष क्लासेस जयपुर में रिद्धि सिद्धि चौराहे के पास गोपालपुरा रोड पर स्थित है. यहां हुए गैस रिसाव का शिकार कुल 10 लोग हुए, जिनमें 7 छात्राएं, दो छात्र और एक कुक हैं. सभी को जयपुरिया और सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो छात्राओं की स्थिति चिंताजनक भी बताई गई है.
कहां से हुआ जहरीली गैस का रिसाव
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोचिंग सेंटर के पीछे नाले से सीवेज गैस निकली होगी. वहीं, जांच में अज्ञात जहर की बात सामने आई है. गैस बदबूदार थी और छात्रों पर इसका प्रभाव काफी बुरा पड़ा. स्टूडेंट्स की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात तक दो छात्राएं आईसीयू में भर्ती रहीं.
छात्र बैठे धरने पर
कोचिंग सेंटर में हुई इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है, अभी इसका पता नहीं लग सका है क्योंकि उत्कर्ष क्लासेस के मैनेजमेंट का कहना है कि वहां गैस निकलने का कोई सोर्स नहीं है, न ही बिल्डिंग में ऐसी कोई पाइपलाइन है. ऐसे में नगर निगम की एक टीम घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसी जहरीली गैस उत्कर्ष क्लासेस की बिल्डिंग तक कैसे पहुंची?
वहीं, इस हादसे से नाराज छात्र प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि 10 लोगों की तबीयत इस कदर बिगड़ी है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. अगर देर होती तो उनकी जान भी जा सकती थी. तब जिम्मेदारी कौन लेता? उनकी इस हालता का जिम्मेदार कौन है?
क्लासेस के दौरान मच गई थी भगदड़
बताया जा रहा है कि पढ़ाई करते समय जब गैस रिसाव से छात्र-छात्राएं गिरने लगे तो क्लासेस में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में स्टूडेंट्स और कुक को अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर नगर निगम को जानकारी दी गई. इस मामले में जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने जांच कमेटी बनाई है. वहीं, मेयर सौम्या ने भी मामले में रिपोर्ट तलब की है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पहली बार एयर लिफ्ट कर ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ब्रेन डेड विष्णु ने किया 8 अंगों का दान