Jaipur Viral Video: जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कलेक्टर की मानवीय संवेदना और दिव्यांग के प्रति सम्मान दिखाई दे रहा है. एक दिव्यांग कलेक्टर से मिलने शिकायत लेकर आए थे. पैर नहीं होने के बावजूद दिव्यांग हाथों से चलकर कलेक्टर तक पहुंचे. कलेक्टर ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए अपने सामने की टेबल पर बिठाकर आत्मीयता से शिकायत को सुना.
दिव्यांग की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. कलेक्टर वीडियो में दिव्यांग से सम्मानजनक रवैया अपनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो 16 मार्च को जिला परिषद सभागार में हुई जन सुनवाई का है.
कलेक्टर ने दिव्यांग के प्रति दिखाई मानवीय संवेदना
किशनगढ़ रेनवाल के रहने वाले दिव्यांग ओमप्रकाश कुमावत (Divyang Omprakash Kumawat) फरियाद लेकर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के पास पहुंचे थे. दिव्यांग को देखकर कलेक्टर कुर्सी से खड़े हो गए. उन्होंने दिव्यांग को अपने सामने की टेबल पर बिठाया और पानी पिलाकर तसल्ली से फरियाद सुनी. ओमप्रकाश ने कलेक्टर को बारिश के समय होनेवाली दिक्कतों से अवगत कराया.
उनके घर के सामने की सड़क ऊंची बनी हुई है. सड़क ऊंची होने की वजह से बारिश का पानी घर में भर जाता है. घर में पानी घुसने के कारण दोनों दिव्यांग भाइयों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.
सड़क खोदकर बनाने की मांग पूरी करने का भरोसा
उन्होंने मांग की कि सड़क को 2-3 फीट खोदकर बनाया जाए. शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया. कलेक्टर से समस्या की शिकायत कर दिव्यांग घर लौट आए. इससे पहले ओमप्रकाश पचकोड़िया में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी शिकायत कर चुके हैं. सीएम ने शिकायत सुनने के बाद आधिकारियों को आदेश भी दिया था. लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. कार्रवाई नहीं होता देख दिव्यांग ने कलेक्टर से शिकायत की.