Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस पिछले तीन महीने से जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने की बात कर रही है, लेकिन वो समय अभी तक नहीं आ पाया. हमेशा यही कहा जाता है कि लिस्ट तैयार है, बस दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही यह लिस्ट जारी हो जाएगी. ऐसे में अब चुनाव के मात्र 7 महीने ही बचे हैं और पार्टी का पूरा संगठन ही जिलों में अधूरा है. बीजेपी, आप ने भी अपने प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी कर दी है. 


कांग्रेस के चिंतन शिविर में यह भी तय हुआ था कि 15 किमी हर विधायक और मंत्री हर महीने 15 किमी सड़क पर चलेगा. सूत्र बता रहे हैं कि उस महीने कुछ ने प्रयास किये थे मगर वह भी सभी ने नहीं. अब चुनाव करीब होने को देखकर कांग्रेस के अंदर ही बेचैनी बढ़ती जा रही है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि समय से जिलाध्यक्ष की सूची आ जानी चाहिए थी. अब देरी हो रही है. 


3 साल से बस वादा 
पिछले तीन साल से बस वादा किया जा रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष की सूची कब आएगी जब पूछा जाता है तो बस एक ही जवाब मिलता है जल्द ही घोषणा होगी. ऐसे ही तीन साल का समय निकला गया है. 


हाथ से हाथ जोड़ो हुआ पूरा 
वहीं उधर, राजस्थान कांग्रेस कमेटी में सचिव देशराज मीणा का कहना है कि राजस्थान के सभी ढाणी -ढाणी गांव-गांव हम लोग पहुंच चुके हैं. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान बहुत सफल रहा है. 2 महीने के इस कार्यक्रम में हमने सभी से मुलाकात की है और सभी ने हमारा सपोर्ट किया है. हमने राजस्थान सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है. 


अब राहुल के समर्थन में उतरी पार्टी 
राजस्थान कांग्रेस भले 30 जिला अध्यक्षों की घोषणा न कर पाई हो लेकिन अब पूरी पार्टी राहुल गांधी के मुद्दे पर एक दिख रही है. प्रदेश में एकजुट होकर कर आंदोलन और प्रदर्शन कर रही है. साथ ही साथ पूरे जयपुर में राहुल गांधी के समर्थन में पोस्टर और होर्डिंग लगाए जा चुके हैं. जानकारों की मानें तो अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो यह महीनों चल सकता है. ऐसे में चुनाव नजदीक हैं और पार्टी में संगठन का विस्तार न हो पाना पार्टी के लिए चिंताजनक हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: नए बीजेपी अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ केंद्र में आई ब्राह्मण राजनीति! सभाओं के जरिए हो रहा शक्ति प्रदर्शन