Jaipur Water Supply: बारिश का दौर थमने के बाद राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में सितंबर महीने में गर्मी बढ़ गई है. उमस और गर्मी के कारण जयपुर शहर में पेयजल की मांग भी बढ़ी है. पीने के पानी की पूर्ति के लिए जलदाय विभाग ने बीसलपुर (Bisalpur) से होने वाली पेयजल आपूर्ति को 460 एमएलडी से बढ़ाकर 462 एमएलडी करने का फैसला लिया है. इससे पेयजल आपूर्ति की कमी वाले क्षेत्रों में पूर्ति में सुधार आएगा. जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर हुई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर सी मीना की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया है.


पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए फील्ड में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. आर सी मीना ने समस्त सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं को मोबाइल पर आए कॉल को अटेंड करने और आमजन की पेयजल से संबंधित समस्या को सुनकर नियमानुसार समाधान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने समस्याग्रस्त क्षेत्र में पानी की जरूरत के अनुसार प्रस्ताव अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें- Special Food: राजस्थान का वो शहर जहां हर दिन सुबह नाश्ते में मिलती है कचौड़ी, स्वाद के फैन हैं लोग


तीन जिलों की प्यास बुझाता है बीसलपुर


बीसलपुर बांध रोजाना तीन जिलों की प्यास बुझाता है. यहां से जयपुर को 600 एमएलडी, अजमेर को 315 एमएलडी और टोंक को 50 एमएलडी पानी हर दिन सप्लाई किया जाता है. एक एमएलडी में 28 लाख लीटर पानी होते हैं. वर्तमान में इन शहरों के साथ 1800 गांवों को डेढ़ साल तक सप्लाई करने जितना पानी बीसलपुर में जमा है.


26 अगस्त को खोले थे गेट


हाल ही में बीते 26 अगस्त 2022 को बीसलपुर बांध के गेट खोले गए थे. बीते दो दशक में छठी बार ऐसा हुआ. 19 साल में छठी बार पूरा भरा है. पहली बार 18 अगस्त 2004 को गेट खोले गए थे. इसके बाद दूसरी बार 25 अगस्त 2006, तीसरी बार 19 अगस्त 2014, चौथी बार 10 अगस्त 2016, पांचवीं बार 20 अगस्त 2019 को गेट खोले गए थे.


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में बंद होगी नर्सिंगकर्मियों की रंगबिरंगी ड्रेस, नर्सिंग टीचर्स को किया गया सम्मानित