Jaipur Weather Update: आज शहर में सुबह से ही घना कोहरा छाया है. साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट किया है. कोहरा ऐसा है कि ट्रेन की पटरियां तक साफ नहीं दिख रही हैं. जयपुर में इस साल का यह पहला ठंड भरा दिन है. इसका असर दिख रहा है. रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया गया है.  


मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि चूरू, सीकर, हनुमानगढ़ व अलवर जिलों में कही- कहीं शीतलहर/अतिशीत लहर दर्ज की गई है. कल चूरू में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री, फतेहपुर, सीकर में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य में जारी अति शीतलहर का दौर अभी भी आगामी 4-5 दिनों तक जारी रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की प्रबल संभावना है. बीकानेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में सुबह के समय ग्राउंड फ्रॉस्ट/पाला पड़ेगा.


कोई ट्रेन कैंसिल नहीं
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर से जाने वाली कोई भी ट्रेन कोहरे की वजह से कैंसिल नहीं की गई है. सभी सुचारु रूप से चल रही हैं. पूजा एक्सप्रेस थोड़ी देरी से गई हैं लेकिन उसपर कोहरे का असर नहीं था. वहीं जगतपुरा रेलवे स्टेशन आगरा-अजमेर सुपरफास्ट भी समय से पहुंचीं है. मौसम को देखते हुए रेलवे विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.


स्कूलों की है छुट्टी
जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि कोहरे का अगर यही हाल रहा तो छुट्टियों के लिए आगे देखा जायगा. फिलहाल अभी लाखों बच्चों के लिए स्कूल को 5 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है. 6 जनवरी से फिर स्कूलों को खोला जायेगा. इस साल इनकी पढ़ाई और बेहतर हो इसके लिए पूरी मेहनत की जा रही है. किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. ठण्ड बढ़ने पर आगे फैसला लिया जाएगा. वहीं शासन स्तर पर भी इस पर नजर बनाई जा रही है.


पर्यटकों पर भी असर
घने कोहरे का असर जयपुर आने वाले पर्यटकों पर भी पड़ रहा है. हालांकि, प्लेन और ट्रेन तो चल रही है. जानकारी के अनुसार इस बार ठंड में कोरोना बढ़ने की चिंता पर्यटकों के मन में डर सता रहा है. इसका असर जयपुर के होटल और गाइड कारोबार पर पड़ रहा है. इससे होटल एसोशियन भी चिंतित हैं. इस मौसम में जयपुर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहे हैं. लेकिन इस बार इनपर असर पड़ा है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, फतेहपुर में माइनस में पहुंचा पारा