Jaipur Murder News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार की हदें लांघकर एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (South) दिगंत आनंद ने बुधवार (19 मार्च) को बताया कि सब्जी विक्रेता धन्नालाल सैनी की हत्या 16 मार्च को मुहाना इलाके में कर दी गई थी.


पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की पत्नी गोपाली देवी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने प्रेमी दीनदयाल की मदद से हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार (18 मार्च) शाम को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


विवाहेतर संबंध बना हत्या की वजह


पीटीआई के मुताबिक पुलिस के बताया कि 42 वर्षीय गोपाली देवी का 30 वर्षीय दीनदयाल के साथ विवाहेतर (Extramarital) संबंध था. जब इस बारे में धन्नालाल को जानकारी मिली तो उसने विरोध किया. 15 मार्च को वह दीनदयाल की दुकान पर गया, जहां गोपाली काम करती थी. दोनों के बीच बहस हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई. इसी दौरान गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


हत्या के बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में जुट गए. उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर आग लगा दी, ताकि पहचान छिपाई जा सके. लेकिन अगली सुबह शव बरामद हो गया, जिससे पुलिस जांच तेज हो गई.


पुलिस जांच में हुआ खुलासा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब शव की पहचान की गई तो जांच गोपाली देवी तक पहुंची. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया. दीनदयाल ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया.


पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य संभावित साक्ष्यों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.


पुलिस मामले में और भी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं हत्या में और कोई व्यक्ति तो शामिल नहीं था.



ये भी पढ़ें - Watch: हाथी-घोड़ा-ऊंट, डीजे पर डांस, अलवर में गाड़िया लुहार समाज के पंच की निकली अनोखी शव यात्रा