अगले साल जयपुर में उतरेंगे फिल्मी सितारे, IIFA अवॉर्ड शो का होगा आयोजन, नोट कर लें तारीख
IIFA Award 2025: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) की मौजूदगी में राजस्थान पर्यटन विभाग और आइफा के बीच एमओयू साइन हुआ है. अगले साल जयपुर में आइफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन होगा.
IIFA Award Show 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) पुरस्कार का अगला संस्करण जयपुर (Jaipur) में होगा. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) की मौजूदगी में राजस्थान पर्यटन विभाग और आइफा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. अगले साल आइफा अवॉर्ड को 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. आइफा अवॉर्ड का समारोह 2025 में सात से नौ मार्च तक आयोजित होगा. दीया कुमारी ने कहा कि आयोजन से राजस्थान में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि दूसरी बार आयोजन भारत में हो रहा है. अवॉर्ड शो का पहला आयोजन मुंबई में हुआ था.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आयोजन से निश्चित राजस्थान के स्थलों, संस्कृति और इतिहास को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा." उन्होंने इसे महत्वपूर्ण अवसर बताया और कहा, “जब फिल्म कलाकार और निर्देशक आएंगे और राजस्थान के स्थानों, ऐतिहासिक स्थलों को देखेंगे तो फिल्मों की अधिक शूटिंग होगी और रोजगार तथा निवेश के नए अवसर पैदा होंगे.”
अगले साल गुलाब नगरी में होगा आइफा अवॉर्ड समारोह
आइफा दुनिया भर में भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक मंच है और भारतीय सिनेमा में रुचि रखने वाले दर्शकों का वैश्विक अनुसरण करता है. भारतीय सिनेमा के 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न जयपुर में मनाया जायेगा. पर्यटन विभाग की ओर से आयुक्त वीपी सिंह और आइफा की ओर से उपाध्यक्ष-एसटीजे ग्लोबल एंटरटेनमेंट एंड मीडिया (आइफा) सुरेश अय्यर ने हस्ताक्षर किए.
दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान अनूठी संस्कृति, समृद्ध इतिहास और शानदार मेजबानी के लिए प्रसिद्ध है. आयोजन के माध्यम से राजस्थान अपनी संस्कृति और पर्यटन को वैश्विक मंच पर और भी मजबूत रूप में प्रदर्शित करेगा. आइफा अवॉर्ड समारोह में आने वाले कलाकार और निर्देशकों को राजस्थान की संस्कृति और समृद्ध इतिहास से रूबरू होने का मौका मिलेगा. होस्ट सेरेमनी के कार्यक्रम में अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- 'जनता वन नेशन वन इलेक्शन की रूपरेखा नहीं जानती', भरतपुर में बोले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी