Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने दो बड़े फैसले लिए हैं. दोनों में राशि बढ़ा दी गई है. इसे एक अहम फैसले के रूप में देखा जा रहा है. डॉ. सविता बेन अंबेडकर योजना के अंतर्गत अन्तर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि अब 10 लाख रुपए मिलेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है. अभी तक यह राशि 5 लाख रुपए मिलती रही है. 


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित 'डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना' के अन्तर्गत अन्तर्जातीय विवाह करने पर 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस राशि में से 5 लाख रुपए 8 वर्ष के लिए फिक्स्ड डिपोजिट कराए जाएंगे. शेष 5 लाख रुपए संयुक्त बैंक खाते में जमा कराए जाएंगे. इसको लेकर सीएम गहलोत ने इस साल के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी.


विशेष योग्यजन से विवाह पर अब 5 लाख रुपए की सहायता
वहीं प्रदेश में विशेष योग्यजन से विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए सुखद दांपत्य जीवन योजना के तहत अब 5 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसमें 80 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजन को जीवनसाथी बनाने पर आर्थिक सहायता को 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया है. मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से विशेष योग्यजनों को सम्मान मिलेगा.


बजट में सीएम ने किया था एलान
बता दें कि अशोक गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में सुखद दांपत्य जीवन योजना के अन्तर्गत विशेष योग्यजनों को विवाह पश्चात प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि करने की घोषणा की गई थी. इसकी क्रियान्विति के लिए यह स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह जनवरी, 2023 तक 208 विशेष योग्यजनों को लाभान्वित किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: संजीवनी घोटाले से जुड़े मानहानि केस में CM अशोक गहलोत पर फैसला आज, जानें- क्या है पूरा मामला