Rajasthan: 'अभी सिर्फ छोटे प्यादे पकड़े गए हैं, बड़े मगरमच्छ अब भी बाहर', योजना भवन मामले पर बोले मदन दिलावर
Rajasthan Politics News: राजस्थान के योजना भवन में 2.31 करोड़ रुपया कैश और एक किलो सोना बरामद किया गया. बीजेपी ने इस घटना के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
Rajasthan Politics News: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने योजना भवन (Yojana Bhawan) में मिले पैसे और सोने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डीजीपी और मुख्य सचिव को प्रेस क़ॉन्फ्रेंस करनी पड़ी और योजना भवन की अलमारी में मिले पैसे को लेकर सफाई देनी पड़ी.
उन्होंने कहा कि योजना भवन (Yojana Bhawan) की अलमारी में 2 करोड़ 31 लाख कैश और 1 किलो सोना विदेशी मार्क का मिला और इस विभाग के मंत्री खुद सीएम अशोक गहलोत हैं और उन्हीं की देखरेख में यह विभाग काम करता है. यह पैसा बरामद करने के बाद ईडी, सीबीआई या एसीबी को सूचना देनी चाहिए थी, जो नहीं दी गई.
मदन दिलावर ने कहा, "यह तो एक ही अलमारी का पैसा है जो इन्होंने बताया है. मुझे लगता है ऐसी कई अलमारियां खुली होंगी जिसमें अरबों रुपए निकले होंगे. यह अरबों रोज कहां जाते थे, इसकी जांच होनी चाहिए. ये पैसा मुख्यमंत्री के यहां पहुंचता होगा, लेकिन ईडी को नहीं बुलाने से सरकार के सारे मंत्रालय जो-जो इस प्रकार से पैसा रखते थे, रातों-रात पैसा डायवर्ट कर दिया वरना सीएम, मंत्री और बड़े-बड़े नेता और अधिकारी पकड़े जाते."
जो पकड़े गए वह प्यादे, मगरमच्छ अभी बाहर- मदन दिलावर
विधायक दिलावर ने आगे कहा कि जो दो लोग पकड़े गए हैं. वह तो इनके प्यादे हैं, बड़े-बड़े मगरमच्छ अभी बाहर हैं. सीएम अगर मेरी बात को गलत मानते हैं तो ईडी और केंद्र सरकार को लिखकर इसकी निष्पक्ष जांच कराएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. दिलावर ने कहा, 'मैंने पूर्व में भी कहा है कि भ्रष्टाचारियों का सरदार डकैत होता है, इनके विभाग में काम करने वाले भ्रष्टाचारी हैं. टेंडर जारी करने के लिए सीएम तक फाइल जाती होगी.' दिलावर ने कहा कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषी को सजा मिल सके.
य़े भी पढ़ें-