Rajasthan: योजना भवन में मिले करोड़ों रुपये कैश मामले में मंत्री खाचरियावास ने दिखाई सख्ती, बोले- 'भुगतने होंगे परिणाम...'
Rajasthan News: प्रातप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है और किसी को नहीं बख्शेगी.'
Jaipur News: जयपुर (Jaipur) स्थित योजना भवन (Yojana Bhawan) के आईटी डिपार्टमेंट के बेसमेंट में बंद अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और एक किलो सोना बरामद किया गया. इस रकम में ज्यादातर 500 और 2000 की नोट मिली हैं. इस मामले की जांच के लिए टीम का भी गठन हो गया है. बीजेपी (BJP) इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है. वहीं, अब इस मामले में राजस्थान (Rajasthan) सरकार में मंत्री प्रातप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने भी कार्रवाई की बात कही है.
प्रातप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है और किसी को नहीं बख्शेगी. अगर कोई गलत कर रहा है, चाहे केंद्र में हो या राजस्थान सरकार में, उसे परिणाम भुगतने होंगे.' इससे पहले शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी कि योजना भवन के आईटी डिपार्टमेंट के बेसमेंट में दो अलमारियां रखी थीं.
#WATCH | Actions will be taken against those officials who were involved in this. Rajasthan Police has seized the cash and will not spare anyone. If anyone is doing wrong, whether in the centre or Rajasthan govt, they will face the consequences: Rajasthan Minister Pratap Singh… https://t.co/LBB2KoJuzg pic.twitter.com/S9lAIntLNA
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 20, 2023
मिली दो करोड़ से ज्यादा की नकदी
उन्होंने बताया कि काफी कोशिशों के बाद जब इन अलमारियों को खोला गया तो इसमें एक लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस दिखाई दिया. जब इसे खोलकर देखा गया तो पूरी टीम हैरान रह गई गई क्योंकि इसमें कैश भरा हुआ था. इसके बाद इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेश में रखे पैसों की गिनती शुरु की गई. कमिश्नर श्रीवास्तव ने बताया कि नकदी की कीमत 2.31 करोड़ रुपये थी. इसके साथ ही सोने का वजन 1 किलो था.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में सात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू हो गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे.