Jaipur News: जयपुर (Jaipur) स्थित योजना भवन (Yojana Bhawan) के आईटी डिपार्टमेंट के बेसमेंट में  बंद अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और एक किलो सोना बरामद किया गया. इस रकम में ज्यादातर 500 और 2000 की नोट मिली हैं. इस मामले की जांच के लिए टीम का भी गठन हो गया है. बीजेपी (BJP) इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है. वहीं, अब इस मामले में राजस्थान (Rajasthan) सरकार में मंत्री प्रातप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने भी कार्रवाई की बात कही है.


प्रातप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है और किसी को नहीं बख्शेगी. अगर कोई गलत कर रहा है, चाहे केंद्र में हो या राजस्थान सरकार में, उसे परिणाम भुगतने होंगे.' इससे पहले शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी कि योजना भवन के आईटी डिपार्टमेंट के बेसमेंट में दो अलमारियां रखी थीं.



मिली दो करोड़ से ज्यादा की नकदी
उन्होंने बताया कि काफी कोशिशों के बाद जब इन अलमारियों को खोला गया तो इसमें एक लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस दिखाई दिया. जब इसे खोलकर देखा गया तो पूरी टीम हैरान रह गई गई क्योंकि इसमें कैश भरा हुआ था. इसके बाद इस बात की  जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी गई. इसके बाद  पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेश में रखे पैसों की गिनती शुरु की गई.  कमिश्नर श्रीवास्तव ने बताया कि नकदी की कीमत 2.31 करोड़ रुपये थी. इसके साथ ही सोने का वजन 1 किलो था.


पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में सात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू हो गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे.


Rajasthan: योजना भवन में मिला 'लावारिस' सोना, सतीश पूनियां ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, जानें- क्या कहा?