'राजेश की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं...', युवक ने WhatsApp Status पर लगाया वीडियो, मचा हड़कंप
Jaipur News: मृतक की पहचान नवदीप सिंह चौहान के रूप में हुई है. नवदीप सिंह चौहान नारायण विहार में बजरी रॉयल्टी का काम करता था. मरने से पहले उसने 18 सेकेंड का वीडियो बनाया.
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सनसनीखेज घटना सामने आयी है. एक युवक ने बेडशीट से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मरने से पहले उसने वीडियो बनाकर व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया. वीडियो में युवक ने मौत का जिम्मेदार गांव के राजेश शर्मा उर्फ खिल्लू पंडित को बताया है. मृतक की पहचान नवदीप सिंह चौहान के रूप में हुई है. नवदीप सिंह चौहान नारायण विहार में बजरी रॉयल्टी का काम करता था. 18 सेकेंड के वीडियो में युवक ने कहा, "राजेश की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं."
मृतक के चाचा वीरेंद्र सिंह ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज कराया है. नवदीप सिंह चौहान गंगापुर सिटी के बालाघाट का रहने वाला था. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है. आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने फोन में एक वीडिया बनाया था. वीडियो में उसने गांव के एक लड़के पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. 18 सेकेंड के वीडियो में उसने सबके नाम लिए हैं. युवक ने कहा, "राजेश शर्मा की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं."
मरने से पहले वीडियो बनाकर व्हाट्सऐप पर लगाया स्टेटस
युवक ने 17 जुलाई को सुसाइड कर लिया था. मृतक के चाचा ने वीडियो के आधार पर मानसरोवर थाने में शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने राजेश के खिलाफ भतीजे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया. चाचा की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब मामला सामने आया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मानसरोवर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा का कहना है कि मामला पुराना है और आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. पुलिस की कार्रवाई जारी है. मृतक के चाचा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मरने से पहले नवदीप ने वीडियो को व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगाया था. व्हाट्सऐप पर वीडियो देखने के बाद परिजनों के होश उड़ गये.
ये भी पढ़ें-