Jaipur News: पाली के युवाचार्य अभयदास को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. अभयदास ने तखतगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आए धमकी भरे पोस्ट और कमेंट को सबूत के तौर पर पेश किया है. बताया जा रहा है कि हाल ही में अभयदास ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किये थे. वीडियो में उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह का जिक्र करते हुए मत्था टेकने पर राय रखी थी. अभयदास का कहना है कि पोस्ट के बाद अब धमकी मिलनी शुरू हो गयी है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फूंक फूंक कर कदम उठा रही है. युवाचार्य अभयदास का कहना है कि इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में कन्हैयालाल हत्याकांड का भी जिक्र किया गया है. उन्होंने कहा कि गर्दन काटने की धमकी दी गई है. अभयदास ने धमकियों को अपने विचारों को दबाने की कोशिश बताया है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है. कई लोग अभयदास के समर्थन में सामने आए हैं. धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी शुरू हो गयी है.
युवाचार्य अभयदास को मिली जान से मारने की धमकी
मामले में एएसआई रघुबीर सिंह का कहना है कि एफआईआर ऑनलाइन सीसीटीएनएस पर दर्ज कर ली है. धमकी मामले में पुलिस की जांच जारी है. जांच पूरी होने से पहले अभी कुछ बताया नहीं जा सकता है. युवाचार्य अभयदास को मिली धमकी के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. पुलिस को दी गयी शिकायत में इंस्टाग्राम आईडी भी दी गयी है. अभयदास विश्व भर में सनातन धर्म का प्रचारक बताते हैं. उन्होंने धर्म प्रचार के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है. टिप्पणी से अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. इसलिए पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मंग की जाती है.
ये भी पढ़ें-
भरतपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की टीम पर पथराव, दोबारा ऐसे पूरी हुई कार्रवाई