Watch: जैसलमेर में पलक झपकते ही नाले में समा गए 5 लोग, सीसीटीवी फुटेज देख आप रह जाएंगे हैरान
जैसलमेर में पंचर दुकान के सामने नाले के धंसने का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है.
Jaisalmer News: जरा सोचिए अगर आप जिस जगह पर खड़े हों और वही जमीन धंस जाए तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही भयानक मंजर राजस्थान के जैसलमेर जिले में देखने को मिला है, जहां पांच युवक एक दुकान के पास खड़े होकर बात कर रहे थे. तभी अचानक उनके नीचे की जमीन धस गई. पांचों युवक उस गड्डे में गिर गए. इतना ही नहीं उनके पास खड़ी एक बाइक भी उनके ऊपर जा गिरी. यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
गड्ढे में गिरे पांच युवक
यह हैरान करने वाला नजारा जैसलमेर के रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी का है, जहां पर श्रवण चौधरी नाम के युवक की पंचर की दुकान है. उसकी दुकान के सामने से एक नाला गुजरता है, जो कि पत्थर की पट्टियों से ढका है. दुकानदार व दो काम करने वाले काम कर रहे थे, इसी दौरान दो युवक अपनी बोलेरो गाड़ी के टायर का पंचर बनवाने के लिए उसकी दुकान पर पहुंचे. वह सभी नाले के ऊपर खड़े होकर बात कर रहे थे. तभी बात करते-करते अचानक जमीन धंस गई उसमें पांचों युवक गिर गए.
View this post on Instagram
चश्मदीद ने बताया कि कैसे हुआ ये हादसा
इस पूरे मामले पर दुकान मालिक ने बताया कि जैसे ही जमीन धंसी तो ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो. महज तीन सेकंड के अंदर पाचों युवक उसमें समा गए. गनीमत रही की नाला सूखा था, नहीं तो किसी जान भी जा सकती थी. युवक ने बताया कि यह नाला तीन फीट गहरा है. लेकिन उसमें पानी नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद राहगीरों की मदद से पाचों को निकाला. उनको हल्की चोट आई हुई हैं. उन्होंने बताया कि नाले में कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं. पशु-जानवर नाले में गिर जाते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
पंचर दुकान के सामने नाले के धंसने का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है. जिसे कोई पहली बार देखता है तो वह हैरत में पड़ जाता है. किस तरह से पांच युवक एक बाइक से साथ मजह तीन सेकंड के अंदर जमीन के अंदर समा जाते हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: महंगाई की मार के बीच बढ़ेंगे दूध के दाम, जानें कितने रुपये प्रति लीटर हो सकता है महंगा