Jaisalmer School Bus Accident: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बाद प्रदेश में सभी स्कूले खुल गई है. आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जैसलमेर जिले की फलसुंड तहसील के जैतपुर गांव में तेज रफ्तार स्कूली बच्चों से भरी बस संतुलन बिगड़ने से पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. दो दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चों की चीख पुकार से कोहराम मच गया है. सड़क पर बच्चों की किताबें और खून फैल गया. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने उन्हें बचाया. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचने लगे और अफरा-तफरी का माहौल रहा है.


एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की थी बस


जेतपुरा गांव के पास आज सुबह 10 बजे बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से हादसा हुआ है. एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की बस का ड्राइवर बच्चों को लेने गया था. 30-40 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था बस की तेज रफ्तार होने के कारण जेतपुरा फांटा के पास बस पलट गई. बच्चों की चीख-पुकार मच गई. वे मदद के लिए चिल्लाने लगे. मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और बस के नीचे दबे बच्चों को एक-एक कर निकालना शुरू किया. लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो गई.  इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं. शवों और घायलों को फलसूंड के राजकीय अस्पताल भेजा गया है और गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.


अस्पताल पहुंच रहे परिजन


सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस बच्चों की पहचान का प्रयास कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बस पलटी और बच्चों के रोने और बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगी. बच्चों की चीख पुकार मच गई. पुलिस और लोगों ने बच्चों को संभालना शुरू किया. भयानक हादसे में दो बच्चों के सिर कुचल गए. सड़क खून से लाल हो गई. फिलहाल घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं.  शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.


ये भी पढ़ें-


Jal Jeevan Mission: कोरोना महामारी के दौरान 5.77 करोड़ से ज्यादा घरों में नल से पहुंचा जल: गजेंद्र सिंह शेखावत