जैसलमेर में पानी की टंकी से दो बच्चों के शव बरामद, हादसा या हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Jaisalmer News: जैसलमेर में छह और सात साल की उम्र के दो बच्चों का शव बरामद हुआ है. परिजनों का कहना है कि शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
Rajasthan News: राजस्थान में जैसलमेर में दो बच्चों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान छह वर्षीय आदिल और सात वर्षीय हसनैन के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना कोतवाली के बबर मगरा इलाके की है. परिजनों ने शनिवार की शाम गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. सर्च में दोनों बच्चों का शव खाली मकान के वाटर टैंक से बरामद हुआ. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
परिजनों का कहना है कि शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि मामला बबर मगरा इलाके का है. आदिल और हसनैन शनिवार की शाम गुमशुदा हो गये थे. काफी खोजबीन के बाद बच्चों का पता नहीं चला. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी अभियान चलाया. तलाश करते-करते पुलिस की टीम खाली मकान के पास पहुंची.
लापता दो बच्चों का शव पानी की टंकी से बरामद
आखिरकार, पानी की टंकी से दोनों बच्चों का शव बरामद हो गया. पुलिस ने बच्चों का शव पानी की टंकी से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया. शव के मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चों के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है. शरीर पर चोट के निशान मिलने की बात कही जा रही है. परिजनों ने कहा कि शव की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों की हत्या की गयी है. अस्पताल में शवगृह के बाहर परिवार वाले धरने पर बैठ गये. उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें-