Jaisalmer IAF Plane Crash: पश्चिमी राजस्थान के भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र जैसलमेर जिले से 30 किलोमीटर दूर भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया, हादसा गुरुवार सुबह 10:00 बजे के करीब पिथला जाजिया गांव के पास रोझानियों की ढाणी के पास हुआ था. यह हादसा जहां पर हुआ वहां पर खुले में खेती की जमीन पर हुआ जिसके चलते किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है.


वायु सेना के दो ही विमान के क्रैश होने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची. वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच कर UAV टोही विमान के क्रैश होने के कारणों की जांच कर रहे है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह यूएवी एयरक्राफ्ट था. जो मानव रहित होता है. और बॉर्डर एरिया पर हो रही गतिविधियों पर नज़र रखने के काम आता है. यह मानव रहित UAV विमान लगातार बॉर्डर एरिया में निगरानी के लिए घूमता रहता है.






जजिया गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूएवी एयरक्राफ्ट विमान
मानव रहित यूएवी एयरक्राफ्ट विमान एक सैन्य विमान है. इससे इमेजरी इंटेलिजेंस, सिग्नल इंटेलिजेंस के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही मानव रहित यूएवी एयरक्राफ्ट सीमांत क्षेत्र की लगातार निगरानी का काम किया जाता है. खबरों के मुताबिक यूएवी जैसलमेर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर धानी जजिया गांव में एक खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जलते हुए मलबे को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गईं. वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर थे.