Rajasthan: जैसलमेर में जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, मैच के बाद नाचते दिखे मंत्री कैलाश चौधरी
Jaisalmer: जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन कुमार सिंह ने बताया कि मैच के दौरान मोदी सरकार के नौ साल की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया.
Jaisalmer News: जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में क्रिकेट के दीवानों के लिए आईपीएल की तर्ज पर जेपीएल (JPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केन्दीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मौजूद रहे. मैच के बाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी डीजे पर चल रहे चौकीदार गाने पर थिरकते दिखे.
इसका एक वीडियो भी समने आया है. जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार की ओर से किए गए जन कल्याणकारी कार्य और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए इस जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में शामिल हुईं 221 टीमें
उन्होंने बताया कि इस दौरान मोदी सरकार के नौ साल की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया. जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में 221 टीमों के 3400 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे. वहीं सावरा ब्रदर्स मोहनगढ़ और मोहनगढ़ फर्स्ट फाइनल में पहुंची. फाइनल में मोहनगढ़ फर्स्ट की टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद सावरा ब्रदर्स मोहनगढ़ भी 62 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया.
उन्होंने बताया कि इसके बाद सुपरओवर में सावरा ब्रदर्स मोहनगढ़ ने बाजी मार ली. सावरा ब्रदर्स मोहनगढ़ की जीत के बाद पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. उन्होंने बताया कि इसके बाद अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों के साथ ही क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. यही नहीं मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने जीवन में खेल के महत्व के बारे में भी बताया.