Jaisalmer News: अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई कार्रवाई के कारण जैसलमेर (Jaisalmer) में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी (Pak Hindu Refugee) बेघर हो गए थे. इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया था और कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी. हालांकि विवाद के बीच टीना डाबी ने पीड़ित परिवारों को बसाने के लिए सात दिन के भीतर जमीन ढूंढने के आदेश जारी किए थे. वहीं अब इन लोगों के लिए नगर विकास न्यास ने मूल सागर गांव में 40 बीघा जमीन को चिह्नित किया है.
नगर विकास न्यास के सचिव जगदीश आशिया ने बताया कि जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश का पालन करते हुए मूल सागर गांव में करीब 40 बीघा जमीन चिह्नित की गई है. . सोमवार को उस जगह को साफ करके जेसीबी और रोड रोलर के द्वारा जमीन को समतल किया गया है. वहीं, जमीन मिलने की खुशी में पाक हिंदू शरणार्थियों ने मिठाई बांटी.
मंत्री खाचरियावास ने दिया था अल्टीमेटम
घरों पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि जिला कलेक्ट्रेट के बाहर हिंदू शरणार्थियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पीड़ित परिवारों के साथ बैठक कर धरना खत्म करवाया. बताया जा रहा है कि ये हिंदू परिवार धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान से भारत आए थे. इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने लगे. उधर, जैसलमेर यूआईटी सचिव जगदीश आशिया ने बताया कि 40 बीघा जमीन पर 250 पाक विस्थापितों के परिवारों को बसाने की योजना है. ये वैसे लोग हैं जिनको भारत की नागरिकता मिल चुकी है. उन्हें यूआईटी पट्टे देगी, वहीं जिसको अभी नागरिकता नहीं मिली है उनके रिकॉर्ड भारत सरकार से लेकर उन्हें इसी जगह पर बसाया जाएगा. बता दें अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कड़ा रुख अख्तियार किया था और यहां तक कह दिया था कि जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: धौलपुर में सात साल की नाबालिग को खरीद अधेड़ उम्र के शख्स के साथ कराई शादी, आरोपी फरार