Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर (Jaisalmer) के पोकरण (Pokhran) में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया.  यहां बच्चों को स्कूल ले जाने वाली बस अनकंट्रोल होकर सड़क पर पलट गई. जिस समय ये बस पलटी उस समय इसमें करीब 37 बच्चे मौजूद थे. इस हादसे में टीचर, ड्राइवर और कंडक्टर समेत सभी बच्चे घायल हो गए. बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. छोटे-छोटे बच्चे लहूलुहान हालत में रो रहे थे. बस पलटने की सूचना मिलते ही परिजनों, स्थानीय लोगों और  राहगीरो की मदद से घायलों को निजी वाहनों में पोकरण अस्पताल ले जाया गया. 


वहीं गंभीर हालत में एक शिक्षक और 11 बच्चों को जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन जोधपुर ले जाते समय गंभीर रुप से घायल शिक्षक विक्रम की मौत हो गई. अन्य घायल बच्चों का जोधपुर में इलाज जारी है. इस हादसे की खबर मिलते ही साकड़ा पुलिस थाना अधिकारी खुशालचंद टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि भेंसड़ा गांव के निजी स्कूल ज्ञानदीप में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल ले जाने वाली निजी बस में करीब 37 बच्चे और एक शिक्षक मौजूद थे. इस हादसे में टीचर समेत सभी 37 बच्चे घायल हो गए.  साथ ही हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए.


 शिक्षक की मौत
उन्होंने बताया कि सभी को निजी वाहनों में पोखरण अस्पताल ले जाया गया. जहां से 11 बच्चों और एक शिक्षक को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया. जोधपुर ले जाते समय समय निजी स्कूल के शिक्षक विक्रम की मौत हो गई. वहीं 11 बच्चों का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता मथुरा दास माथुर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे निजी स्कूल की बस अनकंट्रोल होकर पलट गई थी. 


बस में मौजूद बच्चे घायल हो गए थे. उनमें से 11 बच्चों और एक शिक्षक को जोधपुर रेफर किया गया था. दुर्भाग्यवश शिक्षक विक्रम की मौत हो गई है. वहीं 11 बच्चे खतरे से बाहर हैं. सभी का इलाज जारी है.


Rajasthan: राजस्थान रेलवे का बड़ा अपडेट! भारी बारिश से कई ट्रेनें हुई रद्द, कई के बदले गए रास्ते