Rajasthan News: रामदेवरा पश्चिम राजस्थान का महाकुंभ कहलाता है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि रामदेवरा धाम की पदयात्रा से पूरे मारवाड़ ही नहीं राजस्थान भर में मैसेज जाता है. लोक देवता बाबा रामदेव जी की समाधि पर 36 कौम के लोगों की आस्था से जुड़ा केंद्र माना जाता है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Rajasthan BJP President Satish Poonia) रविवार को पोकरण से रामदेवरा तक तेज धूप में पदयात्रा (पैदल यात्रा) पर निकले. इस दौरान बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता पूनिया के साथ पदयात्रा में नहीं दिखा. उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ यात्रा पूरी की और दर्शन किए.
क्या कहा सतीश पुनिया ने
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ लिखा कि -'सफर में धूप तो होगी, जो चल सको चलो. सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो. किसी के वास्ते राहें कहां बदलती हैं. तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो.' आज 11 सितम्बर 2022 शक्ति स्थल-पोकरण से रामदेवरा पदयात्रा. जय बाबा री...जय-जय रूणिचा रा धणियां.
स्थगित की गई थी पदयात्रा
पूनिया ने दोपहर 2 बजे पोकरण में जाज्वला माता मंदिर में दर्शन कर गोमट गांव से पैदल यात्रा शुरू की. वे 8 किलोमीटर की यात्रा कर शाम 5 बजे रामदेवरा पहुंचे. कुछ दिन पहले सतीश पूनिया और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने रामदेवरा पैदल यात्रा का फैसला किया था, पदयात्रा स्थगित कर दी गई थी. अब अमित शाह का दौरा होने के बाद पूनिया पार्टी नेताओं को साथ नहीं लेकर निजी धार्मिक पदयात्रा की तर्ज पर ही पोकरण से रामदेवरा के लिए निकल पड़े. सतीश पुनिया ने जो घोषणा की थी उसको पूरा किया. इस यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री तो नहीं पहुंचे, लेकिन बीच रास्ते में स्थानीय नेता पदयात्रा में साथ जुड़े. पूनिया ने बाबा रामदेव के दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की.
पदयात्रा में शामिल हुए ये नेता
विधायक पब्बाराम विश्नोई, पोकरण के पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, छोटू सिंह, महेंद्र, प्रताप पुरी महाराज, जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, पूर्व जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, नगर पालिका चेयरमैन मनीष पुरोहित, पंचायत समिति साकड़ा के प्रधान भगवत सिंह तंवर, बीजेपी के रामदेवरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह तंवर, बीजेपी जिला मंत्री मदन सिंह राजमथाई, समाजसेवी गुलाब सिंह गढ़ी, पोकरण के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष बद्रीनारायण दाधीच पदयात्रा में शामिल हुए.