Jaisalmer: एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, युवती का अपहरण और जबरन शादी के मामले में पुलिस ने लिया एक्शन
Rajasthan: जैसलमेर में एक युवती का अपहरण उसके साथ जबरन शादी करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. इस मामले में तीन युवकों को डिटेन किया गया है. साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक इस केस को देख रहे हैं,
Jaisalmer Crime News: जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के मोहनगढ़ के सांखला गांव की एक युवती को उसके घर के बाहर से जबरदस्ती अपरहण करने और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ फेरे लेने वाली खबर को एबीपी न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद अब पुलिस और प्रशासन एक्शन में आया. पुलिस ने युवती के अपरहण में शामिल तीन युवकों को डिटेन किया है. दरअसल, मोहनगढ़ के सांखला गांव में तीन युवकों ने एक युवती के घर से उसका जबरदस्ती अपहरण किया.
इतना ही नहीं वो युवक युवती को सुनसान जगह ले गए. इनमें से एक युवक ने उसको गोद में उठाकर उसके साथ अग्नि के सात फेरे लिए. यही नहीं इस जबरन शादी का वीडियो भी बनाया गया और तस्वीरें भी खींची गई. हालांकि पुलिस ने अपरहण के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए लड़की के सात फेरे लेने वाले पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पांच जून को युवती को गोद में उठाकर फेरे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की.
तीनों युवकों से चल रही पूछताछ
इसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस ने युवती के अपहरण के मामले में शामिल तीन युवकों विक्रम सिंह ,अभय सिंह और तिलोक सिंह को डिटेन किया. तीनों युवकों से अभी पूछताछ चल रही है. जैसलमेर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवाल खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जल्द ही इस मामले में पुलिस के द्वारा खुलासा किया जाएगा. बता दें पुष्पेंद्र सिंह की सगाई सांखला गांव की एक युवती से हुई थी, लेकिन किसी कारण युवती के परिजन पुष्पेंद्र सिंह से सगाई तोड़कर उसकी शादी दूसरी जगह करने की तैयारी कर रहे थे
यह था मामला
सगाई टूटने और शादी से इंकार करने से नाराज पुष्पेंद्र सिंह अपने कुछ साथियों के साथ गाड़ी लेकर युवती के घर के पास पहुंचा. यहां से उसने युवती का अपहरण किया और उसे सुनसान जगह ले गया. इसके बाद वहां उसने रोती हुई युवती को गोद में उठा लिया और उसके साथ अग्नि के सात फेरे लिए. इसके वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद युवती के परिजनों ने बदनामी का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया था.
Bharatpur: गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए युवक ने रचा 'खेल', पानी की टंकी पर चढ़कर काटा बवाल